Farm Laws: अमेरिकी सांसद ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले का किया स्वागत, दिया ये बड़ा बयान
Farm Laws Withdrawn: कांग्रेस सदस्य ने कहा- यह प्रमाण है कि जब भारत और दुनियाभर में कामगार एक साथ आ जाते हैं तो वे कॉरपोरेट हितों को हरा सकते हैं और प्रगति कर सकते हैं.
![Farm Laws: अमेरिकी सांसद ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले का किया स्वागत, दिया ये बड़ा बयान Farm Laws: Glad to see three farm bills in India will be repealed- US Parliament Farm Laws: अमेरिकी सांसद ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले का किया स्वागत, दिया ये बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/2a8a07d62af539a8bd49aee9bfa8806b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farm Laws Withdrawn: अमेरिकी सांसद (US Parliament) एंडी लेविन ने भारत में तीन कृषि कानूनों (Three Farm Laws) को निरस्त किए जाने के फैसले का स्वागत किया है. कांग्रेस सदस्य एंडी लेविन ने कहा कि यह देखकर खुशी हुई कि प्रदर्शन के एक साल से भी अधिक समय बाद भारत में तीन कृषि कानूनों को निरस्त किया जाएगा. इस दौरान एंडी लेविन ने कॉरपोरेट हितों को लेकर बड़ा बयान दिया.
कामगार एक साथ आ जाते हैं तो वे कॉरपोरेट हितों को हरा सकते हैं- लेविन
कांग्रेस सदस्य एंडी लेविन ने कहा, ‘’यह प्रमाण है कि जब भारत और दुनियाभर में कामगार एक साथ आ जाते हैं तो वे कॉरपोरेट हितों को हरा सकते हैं और प्रगति कर सकते हैं.’’
पीएम मोदी ने कल किया था एलान
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, जिसे लेकर पिछले साल से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों से घर लौटने की अपील की.
गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्र को दिए संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये कानून किसानों के फायदे के लिए थे लेकिन वह जनता से क्षमा चाहते हैं कि सरकार किसानों के एक वर्ग को राजी नहीं कर सकी.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan Cabinet Reshuffle: गहलोत सरकार के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, अजय माकन ने किया एलान
Delhi Pollution Update: दिल्ली-NCR की हवा में आज भी कोई सुधार नहीं, AQI 355 के साथ वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)