BJP Issued Three Line Whip: संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से थ्री लाइन व्हिप जारी किया गया है. अपने व्हिप में बीजेपी ने सासंदों को सोमवार से शुरू हो रहे सत्र में उपस्थित रहने के लिए कहा है. व्हिप इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी बिल संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही पेश करेगी. ऐसे में बीजेपी ने शत प्रतिशत अपने सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए यह कदम उठाया है.


इससे पहले बीजेपी ने गुरुवार को राज्यसभा में सांसद की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए 29 नवंबर को तीन लाइन का व्हिप जारी किया था. संसद का शीतकालीन सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मौजूदा सत्र में विपक्ष इस कोशिश में जुटा हुआ है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी की जाए. वहीं सरकार विपक्षी चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है.


बता दें कि संसद सत्र शुरू होने से पहले सरकार की ओर से आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. बैठक में भाग लेने के लिए संसद के दोनों सदनों के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बैठक में पीएम मोदी के अलावा, वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी सरकार की ओर से भाग लेंगे.


Tripura Civic Body Polls: त्रिपुरा में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटो की गिनती जारी, BJP कई सीटों पर आगे