Farm Laws Repeal: केंद्र सरकार ने कल यानी शुक्रवार को कृषि कानून को वापस लेने का फैसला किया था. एक तरफ जहां कई लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है वहीं कई विपक्षी पार्टियों ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao) ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसान के परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. 


दरअसल तेलंगाना के सीएम केसीआर ने आज ऐलान किया है कि पिछले साल भर से हो रहे प्रदर्शन में मारे गए प्रत्येक किसानों के परिवार को 3 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, " तेलंगाना सरकार की ओर से हम किसानों के आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के शोक संतप्त परिवारों को 3 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान करेंगे. हम केंद्र से प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवज़ा देने का आग्रह करते हैं."


 






प्रदर्शन कर रहे किसानों को मिली बड़ी जीत


पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को आज बड़ी जीत मिली है. केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. इन कानूनों के विरोध में किसान पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  देश के नाम संबोधन में कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की घोषणा की. 


ये भी पढ़ें: 


UP Elections 2022: ABP-C Voter Survey- उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और अवध में BJP को कितने वोट मिल सकते हैं? क्या है SP-BSP और कांग्रेस का हाल


ABP-C Voter Survey: बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी में कौन सी पार्टी है मज़बूत, जानें किसे मिल रहे हैं कितने वोट