Farm Laws: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का एलान, कहा- आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की याद में बनेगा मेमोरियल
Farm Laws: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों ने जान गंवाई है उनकी याद में मेमोरियल बनाया जाएगा.
Farm Laws: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम संबोधन में कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की. उनके इस एलान के बाद विपक्ष दलों ने इसे केंद्र की हार बताया. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया और कहा कि तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला, सबसे लंबे, शांतिपूर्ण संघर्ष की जीत है, जिसकी शुरुआत पंजाब में किसानों ने की थी. अन्नदाता को मैं सलाम करता हूं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान जिन किसानों ने जान गंवाई है उनकी याद में मेमोरियल बनाया जाएगा. मृतक किसानों के परिवार के एक सदस्य को पंजाब सरकार नौकरी देगी. किसान संगठनों का कहना है कि आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसानों की जान गई है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि संसद में जब तक ये कानून रद्द नहीं होता है तब तक इनपर विश्वास नहीं किया जा सकता है. कानून के जरिए MSP मिलना चाहिए. हमारा विश्वास टूट गया है. सबकुछ लुटाकर होश में आए तो क्या आए? CM चन्नी ने कहा कि PM मोदी को यह पहले समझ आ जाना चाहिए था लेकिन कृषि क़ानून फिर भी लटकाए गये. यूपी में हार को देखते हुए सैंकड़ों किसानों की मौत के बाद टोल प्लाज़ा बंद होने के बाद अब कहा कि क़ानून वापस लेते हैं .
उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अकाली दल और कैप्टन अमरिंदर सिंह एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. पहले भी साथ थे अब भी साथ ही हैं. पंजाब को लूटने के लिए ये इकट्ठे हो जाते है.