Farmers Protest: अभी सिंघु बॉर्डर पर ही डटे हुए हैं किसान, दिल्ली सरकार ने बुराड़ी में की व्यवस्था
पंजाब के किसान नेता आज बैठक कर आगे के कदमों के बारे में चर्चा करेंगे. हालांकि ये किसान नेता केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के लिए बुराड़ी जाने के पक्ष में हैं.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली में आने की इजाजत मिल गई है. किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है. लेकिन किसानों का बड़ा गुट इस बात पर अड़ गया है कि सरकार का कोई नुमाइंदा उनसे बॉर्डर पर आकर बात करें. हालांकि बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में कुछ किसान पहुंच भी चुके हैं बाकि बॉर्डर पर ही अड़े हुए हैं.
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का स्वागत 'अतिथि' के तौर पर करते हुए उनके खाने, पीने और आश्रय का बंदोबस्त किया. वहीं राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने उत्तरी दिल्ली और मध्य दिल्ली के जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसानों के आश्रय, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट के साथ ही ठंड के महीने और महामारी को देखते हुए उपयुक्त व्यवस्था करें.
यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश में भी किसानों का विरोध प्रदर्शन कल दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन एक बार फिर उग्र हो गया और किसानों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. पंजाब हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश में भी किसानों से विरोध प्रदर्शन किया. अंबाला में भी किसानों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए. मेरठ में किसानों ने हाईवे जाम कर दिया.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. मेरी सभी किसान भाइयों से अपील है कि अपने सभी जायज मुद्दों के लिए केंद्र से सीधे बातचीत करें. आंदोलन इसका जरिया नहीं है, इसका हल बातचीत से ही निकलेगा.
पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने किसानों में दिल्ली के बुराड़ी में निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन की इजाजत दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है. लेकिन किसानों पर क्रूर बल का प्रयोग किए जाने पर खट्टर सरकार का विरोध किया. पटना में विपक्षी दलों ने बिहार विधानसभा के बाहर शुक्रवार को कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं भोपाल में एनएच-3 पर मेधा पाटकर के साथ जब मध्य प्रदेश के किसानों को रोका तो उन्होंने वहीं गीत संगीत की महफिल जमा ली.
ये भी पढ़ें- किसान बुराड़ी जाएंगे या सिंघु बॉर्डर पर ही करेंगे आंदोलन, आज बैठक के बाद होगा फैसला पंजाब में किसानों के भारी प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने रद्द की 2 ट्रेनें, 5 के बदले गए रूट