Punjab Daughter Become Pilot: परिस्थितियां चाहे कुछ भी हों, लेकिन अगर आपके मन में लगन है तो आप अपने किसी भी सपने को सच कर सकते हैं. ऐसे ही पंजाब के बरनाला जिले में रहने वाली कुलबीर कौर ने भी अपने सपने को हकीकत में बदलने का काम किया है. चाहे उनके पिता एक छोटे किसान और मां एक आंगनवाड़ी वर्कर ही क्यों न हो, लेकिन उन्होंने कभी अपनी गरीबी को अपने सपनों के आड़े नहीं आने दिया.
पंजाब के बरनाला जिले के गांव बीहला में चारों तरफ खुशी का माहौल है. यहां रहने वाली कुलबीर कौर ट्रेनी पायलट बन गई हैं. कुलबीर ने बताया कि उनकी 150 घंटे की फ्लाइंग हो चुकी है, जबकि 50 घंटे की फ्लाइंग बाकी रह गई है. इसे पूरा करने के बाद उन्हें कमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिल जाएगा.
लड़की के माता-पिता ने कहा उन्हें इस बात का गर्व है कि एक छोटे से गांव और गरीब घर की बच्ची आज पायलट बन रही है. पंजाब में आज युवा अपने सुनहरे भविष्य के लिए भारत छोड़कर विदेशों में जा रहे हैं. वहीं ऐसे भी युवा हैं, जो यही रहकर अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं और अपने राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं.
कुलबीर बचपन से बनना चाहती थीं पायलट
ट्रेनी पायलट कुलबीर कौर ने बताया कि उनका शुरू से सपना था कि वह पायलट बनें. जब भी वह जहाज को देखती थी तो उनकी इच्छा होती थी कि वह भी बड़ी होकर जहाज उड़ाए. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पटियाला फ्लाइंग क्लब से की थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने एक अन्य फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन लेकर 150 घंटों की उड़ान पूरी कर ली है और 50 घंटे की और उड़ान करने के बाद उसके 200 घंटे पूरे हो जाएंगे.
उन्होंने बताया कि 200 घंटे पूरे होते ही उन्हें कमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिल जाएगा. उन्होंने कहा की पायलट बनने के लिए करीब 70 से 80 लाख रुपए खर्चा आता है. आप पार्टी के राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत साहनी द्वारा उन्हें दी गई स्कॉलरशिप के लिए भी उन्होंने धन्यवाद किया. कुलबीर का कहना है कि अगर युवा देश में रहकर काम करें तो यहां पर भी अच्छा भविष्य बन सकता है.
वहीं, ट्रेनी पायलट कुलबीर कौर की मां सरबजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी और वह हॉकी की भी बहुत अच्छी खिलाड़ी थी. उनकी बेटी ने गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने बताया कि वह खुद एक आंगनवाड़ी वर्कर हैं और उनके पति एक छोटे किसान हैं. उनके पिता अवतार सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि एक छोटे से गांव की बच्ची आज पायलट बनने जा रही .
ये भी पढ़ें :
Haryana: हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा के घर चोरी, कैश और आभूषण ले उड़े, सो रहे थे घरवाले
जम्मू-कश्मीर: हिन्दू-सिखों के नरसंहार की जांच के लिए SIT बनाने की मांग सुनने से SC का इनकार