Farmers Protest: '6 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर की ओर बढ़ेंगे किसान,' प्रदर्शनकारी किसानों का बड़ा ऐलान
Farrmers Protest: किसानों ने ऐलान किया है कि कल यानी बुधवार को किसान दिल्ली स्थित जंतर मंतर की ओर कूच करेंगे. उनका कहना है कि सरकार का रवैया किसानों के खिलाफ तानाशाहीपूर्ण रहा है.
Farmers Protest: फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. शंभू बॉर्डर पर डटे किसान नेताओं ने प्रदर्शन की आगे की रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि कल यानी बुधवार को किसान दिल्ली स्थित जंतर मंतर की ओर कूच करेंगे. किसान नेताओं का कहना है कि इस दौरान उनके साथ कई राज्यों के किसान जंतर मंतर जाएंगे.
किसान आंदोलन की आगे की रणनीति बताने के साथ ही किसान नेताओं ने कहा कि देश में जो लूट हो रही है उसको बचाने के लिए किसान लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'हमारी अभिव्यक्ति की आजादी को छीन जा रहा है. जनता को हमारे लिए सरकार से सवाल करना चाहिए.'
इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि कल यानी बुधवार को किसानों का जंतर मंतर कूच का कार्यक्रम जरूर होगा और ये कार्यक्रम सफल भी जरूर होगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है. जंतर मंतर कूच के ऐलान के साथ ही किसानों ने सरकार से साफ मांग की है कि किसानों को प्रदर्शन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई भी सरकार द्वारा की जाए.
किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा, कल 6 मार्च को किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली में जंतर मंतर की तरफ मार्च करेंगे. मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार के किसानों ने दिल्ली मार्च के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं. उधर, दिल्ली पुलिस ने टीकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर, रेलवे और मेट्रो स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर ब्रेकर्स को यात्रियों के लिए अस्थायी रूप से हटा दिया है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती अब भी वहां है और (वे) चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी सुनिश्चित करेंगे.
‘सहायता राशि बहुत कम है, नहीं लेंगे’, मछुआरे ने CM एमके स्टालिन के सामने कर दिया चेक लेने से इनकार