Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई होने के मुद्दे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राकेश टिकैत ने विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने को साजिश बताया है. बता दें कि इससे पहले कई विपक्षी नेताओं ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा था.


किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'पहलवान विनेश फोगाट को भारत सरकार, कुश्ती फेडरेशन और कर्मचारियों ने मिलकर धोखा दिया है. ये एक बड़ा अन्याय है जो खिलाड़ी के साथ किया गया. जरुरत है कि केंद्र सरकार के खिलाफ देश में बड़ा किसान आंदोलन किया जाए.' बता दें कि 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के बाद विनेश फोगाट को कुश्ती का फाइनल नहीं खेलने दिया गया था.


हरियाणा में चढ़ा सियासी पारा


पहलवान विनेश फोगाट के मुद्दे पर जहां केंद्र और विपक्ष में वार-पलटवार जारी है तो वहीं हरियाणा में भी सियासत तेज हो गई है. दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहलवान विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल विनर खिलाड़ी के रूप में सम्मान देने की बात कही थी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस ऐलान पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला ने आपत्ति जताई.


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ऐलान पर विरोध जताते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि ये बयान पहलवान विनेश फोगाट का मनोबल तोड़े के लिए दिया गया और उन्हें अपनी बात पर फिर से विचार करने की जरुरत है. अभय चौटाला बोले, 'सीएम सैनी को ऐलान करना चाहिए कि हम विनेश फोगाट को गोल्ड मेडलिस्ट के रूप में सम्मानित करेंगे.'


पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना


इनेलो नेता अभय चौटाला ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर भी निशाना साधा. दरअसल, भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि अगर विनेश पेरिंस ओंलंपिक में गोल्ड जीतकर आतीं तो हम उन्हें राज्यसभा भेजते. इस बयान पर अभय चौटाला ने कहा, 'नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर आए थे तो उन्हें कांग्रेस ने राज्यसभा क्यों नहीं भेजा?'


ये भी पढ़ें: मानसून सत्र खत्म होने के बाद संसद में हुई 'टी पार्टी', पीएम मोदी-राहुल गांधी समेत ये नेता हुए शामिल