किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में हमला हुआ था. कुछ लोगों ने कथित रूप से पत्थर फेंके. घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. अब हमले के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी लोगों की तलाश जारी है.


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस 'हमले' की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि यह घटना बहरोड़ के ततारपुर चौराहे पर हुई. भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि हमला करने वाले लोग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े है. यूनियन ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे बीजेपी है.


कथित हमले के लिए एबीवीपी को दोषी ठहराया
गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने भी इस कथित हमले के लिए एबीवीपी को दोषी ठहराया. बीकेयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने गाजियाबाद में कहा, "एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत पर हमला किया और उनके वाहन के पिछले शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया."


वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात में ट्वीट किया, 'अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर बीजेपी के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.' गहलोत के अनुसार,' बीजेपी किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी, अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जो शर्मनाक है.'


हमले के विरोध में दिल्ली सीमा पर जाम
टिकैत के काफिले पर हमले के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को 1 घंटे से अधिक समय के लिए बंद रखा. हालांकि इस दौरान किसानों ने प्रशासन से टिकैत की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए. वहीं टिकैत की अपील के बाद करीब 1 घंटे से बंद पड़े हाइवे को किसानों द्वारा खोला गया. शुक्रवार शाम करीब चार बजे राजस्थान के अलवर जनपद स्थित ततारपुर चौराहे पर टिकैत पर हमला किया गया. भाकियू के अनुसार हमलावर कई गाडियों में सवार थे, इसके अलावा ततारपुर चौराहे पर भी भाजपा समर्थित कुछ लोग पहले से जमा थे.


किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'मुझ पर हुए हमले के लिए सरकार जिम्मेदार है. हम राजनीतिक पार्टी नहीं हैं. हमारा विरोध सरकार की नीतियों के खिलाफ है. हम बीजेपी का विरोध नहीं कर रहे हैं. उनके लोग यहां आते हैं और बात करते हैं. आज का कार्यक्रम अलीगढ़ में है. कल दो दिन के लिए गुजरात जा रहे हैं.'


ये भी पढ़ें-