Farmers Protest Latest News: किसानों के दिल्ली मार्च को रोकने के लिए किए गए इंतजामों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है. आप ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पहले ट्विटर) पर मोटी-मोटी कीलों, सीमेंट स्लैब और नदी में भी गहरे गड्ढों आदि का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि किसानों से इतना डर क्यों? वे कोई युद्ध के लिए थोड़ी न आ रहे हैं. वे तो हक मांगने आ रहे हैं.


दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मंगलवार (13 फरवरी, 2023) को किसानों के 'दिल्ली-चलो' मार्च को ध्यान में रखते हुए सिंघु बॉर्डर सहित उत्तर पूर्वी जिले में धारा-144 लागू की जा चुकी है. पुलिस ने वहां किसी भी तरह की भीड़ जुटाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है और बॉर्डर पर कंटीले तार, क्रेन और लोहे की कीलें फिट की जा रही हैं. चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है.


Delhi में हुए ये सुरक्षा इंतजामात


दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर चुकी है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भी धारा 144 लगी है, जबकि दिल्ली को हरियाणा और यूपी से जोड़ने वाले तीनों प्रमुख बॉर्डर्स पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ चुकी है. यही नहीं, गाजीपुर बॉर्डर एरिया में आरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है. तीनों सीमाओं पर क्रेन की मदद से कंक्रीट के अवरोधक, सड़क पर बिछने वाले नुकीले अवरोधक, कंटीले तार और बैरिकेडिंग हुई है. 


राजधानी में 1 महीने के लिए Section-144


दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली में धारा 144 लगा दी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा का कहना है कि ये कदम किसान मोर्चा के दिल्ली चलो अभियान को देखते हुए उठाया गया है. धारा-144 12 फरवरी से 12 मार्च तक लागू रहेगी. इसके तहत अब लोगों के इक्कठा होने पर रोक रहेगी. किसी भी तरह के प्रदर्शन व रैली पर भी रोक रहेगी. बॉर्डर से ट्रैक्टर-ट्रॉली के प्रवेश पर भी रोक रहेगी. यही नहीं, लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है. धारा 144 का उलंघन करने वालों की तुरंत गिरफ्तारी के भी आदेश दिल्ली पुलिस ने दिए हैं.






हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भी पुख्ता तैयारी


हरियाणा और पंजाब की सीमाओं पर भी कड़ी व्यवस्था है. अंबाला-कैथल बाईपास पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. अंबाला के पास शंभू में पंजाब से लगी सीमा सील कर दी गई है. किसानों को रोकने के लिए जींद और फतेहाबाद जिलों की सीमाओं पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. किसानों को पुलिस बैरिकेडिंग फांदने से रोकने के लिए घग्गर फ्लाईओवर पर सड़क के दोनों किनारों पर लोहे की चादरें (आयरन शीट्स) लगाई गई हैं.


पंजाब से लगे बॉर्डर पर पानी की बौछारें और दंगा-रोधी वाहन तैनात कर दिए गए हैं. प्रशासन ने पंजाब से हरियाणा में प्रदर्शनकारियों को नदी के रास्ते आने से रोकने के लिए घग्गर नदी के तल की भी खुदाई कर दी है. हरियाणा सरकार ने शांति भंग होने की आशंका के चलते 11 से 13 फरवरी तक सात जिलों - अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मोबाइल इंटरनेट सर्विस और एक साथ कई एसएमएस भेजने पर रोक लगा दी है.


ये भी पढ़ें


कौन हैं TMC की राज्यसभा उम्मीदवार सागरिका घोष? 6 साल पहले कहा था- लिखकर ले लो, नहीं लूंगी टिकट