Farmer Protest Latest News: एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर जहां एक तरफ दिल्ली कूच की जिद पर अड़े किसानों का पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर टकराव जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों पर हो रहे बल प्रयोग को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग भी जारी है. कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रही है. वहीं, बीजेपी नेता भी कांग्रेस को आक्रमक अंदाज में जवाब दे रहे हैं.


कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने इलेक्टोरल बॉन्ड के सहारे किसान आंदोलन का भी जिक्र किया और नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा... “सरकार ने वादा किया था एमएसपी का, यह आजाद भारत में सबसे बडा घोटाला है. इस देश का किसान आतंकवादी नहीं है. इस देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. सरकार किसान को क्रिमिनल समझ रही है. किसान को टारगेट किया जा रहा है. यह सरकार किसान विरोधी है.”






प्रकाश जावड़ेकर ने दिया ये जवाब


वहीं, बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने श्रीनिवास और कांग्रेस पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि, “किसान पर एमएसपी पर कांग्रेस का बयान सरासर झूठ है. मोदी सरकार किसान हितैषी है.” वहीं, गुरुवार (15 फरवरी) को प्रकाश जावड़ेकर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि, “राहुल गांधी और कांग्रेस का MSP गारंटी का बयान पाखंड, झूठ और दोगलापन है.. मैंने 2010 में राज्यसभा में इनसे MSP पर सवाल किया था और मैं इनसे 10 साल ऐसे ही सवाल करता रहा. राहुल गांधी आप जब सत्ता में थे तब आपने ये क्यों नहीं दिया? तब तो कुछ किया नहीं और अब झूठे आश्वासन दे रहे हैं.”






किसानों पर आंसू गैस के इस्तेमाल पर भी सवाल


वहीं, बीवी श्रीनिवास ने आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस के हमले का एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “एक तरफ किसानों से बातचीत का दिखावा तो वहीं प्रधानमंत्री के भारत की सरजमीं पर कदम रखते ही आधी रात में अन्नदाताओं पर शम्भू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. मोदी जी, बिल्कुल शर्म नही आती?”


ये भी पढ़ें


धड़ल्ले से बगैर लाइसेंस वाले को बेचा जा रहा था बैन कफ सिरप! गुजरात पुलिस ने पकड़ा 66 लाख रुपए का स्टॉक, केस दर्ज