Farmers Protest LIVE: 'कुछ किसानों ने जल्दबाजी में शुरू कर दिया विरोध', बीकेयू कोर कमेटी की बैठक में बोले गुरमान सिंह चढूनी
Farmers Protest LIVE: किसान आंदोलन का आज (23 फरवरी, 2024) को 11वां दिन है. प्रदर्शनकारी अन्नदाताओं की ओर से आज आक्रोश दिवस का आह्वान किया गया है.
LIVE
Background
Farmers Protest LIVE: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच प्रदर्शनकारी अन्नदाता शुभकरण सिंह की मौत के मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कड़ी आलोचना की है. एसकेएम ने किसान की ‘‘हत्या’’ को लेकर गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और वहां के गृहमंत्री अनिल विज के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.
इस बीच, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर की ओर से कहा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी आकर इस मसले पर बयान दें कि वे लोग न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गांरटी कानून बनाएंगे. कांग्रेस की ओर से अभी बयान नहीं आया है. उन्हें भी स्टैंड साफ कर देना चाहिए. सारा विपक्ष इस मुद्दे पर रुख साफ करे.
नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए किसान आंदोलन से जुड़े पल-पल के अपडेट्सः
संयुक्त किसान मोर्चा का आगामी कार्यक्रम
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के आगामी कार्यक्रम
- 24 फरवरी को देशभर में शाम को शहीद शुभकरण सिंह और अन्य 3 शहीद किसानों की स्मृति में कैंडल मार्च आयोजित किए जाएंगे.
- 25 फरवरी को शम्भू और खनौरी बॉर्डर पर WTO के विषय में सम्मेलन कर के देशभर के किसानों को जागरूक किया जाएगा.
- 26 फरवरी को देश में सभी गांवों में WTO के पुतले सुबह फूंके जाएंगे और दोपहर 3 बजे WTO के बड़े पुतले शम्भू और खनौरी बॉर्डर पर फूंके जाएंगे.
- 27 फरवरी को दोनों फोरम की राष्ट्रीय स्तर की बैठक शम्भू और खनौरी बोर्डरों पर आयोजित होंगी. 28 फरवरी को दोनों फोरम की साझा बैठक आयोजित करके 29 फरवरी को किसान आंदोलन के आगामी बड़े फैसले का ऐलान किया जाएगा.
कल कैंडल मार्च निकालेंगे किसान
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं ने कहा, "आज हमलोग के लिए गमगीन माहौल है. हमारे एक व्यक्ति की जान गई है. हमने फैसला लिया है कि 24 फरवरी को कैंडल मार्च निकालेंगे. 26 फरवरी को पुतले जलाएंगे और 29 फरवरी को ऐलान करेंगे आगे क्या करना है."
केंद्र सरकार से दोबारा बातचीत का नहीं आया न्योता- किसान नेता
शंभु बॉर्डर पर किसान नेताओं ने कहा, "अभी तक दोबारा केंद्र सरकार से बातचीत का कोई न्योता नहीं आया है. क्योंकि हमने मांग की है कि बातचीत का जो न्योता आए उसमे साफ कहा जाए कि एमएसपी गारंटी कानून बनाने पर बातचीत होगी और इसी बात से केंद्र सरकार कतरा रही है. आदिवासी समाज 26 फरवरी को राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र देगा. हिसार से किसान शंभू और खनौरी सीमा पर आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया है."
Farmers Protest LIVE: कुछ किसानों ने जल्दबाजी में शुरू कर दिया विरोध- गुरनाम सिंह चढूनी
भारतीय किसान यूनियन की कोर कमेटी की बैठक के बारे में बीकेयू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, "कुछ किसानों ने जल्दबाजी में विरोध शुरू कर दिया और यह बहुत अव्यवस्थित था. इसलिए, हमने कोर कमेटी की बैठक में एसकेएम और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) दोनों समूहों से एक आम समिति बनाने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है और फिर उस समिति के तहत विरोध को आगे बढ़ाया है. इससे सरकार पर असर पड़ेगा और लोगों का मनोबल बढ़ेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारी मांगें सुनी जाएंगी.''
Farmers Protest LIVE: किसान की मौत की जांच को लेकर क्या बोले पंढ़ेर
विरोध प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि इसकी जांच होगी, लेकिन दूसरी ओर, उनके अपने अधिकारी कहते हैं कि ऐसा नहीं होगा. आज एक युवक को गोली मार दी गयी, कल और भी कुछ हो सकता है."
VIDEO | Here’s what farmer leader Sarwan Singh Pandher said on the death of a farmer during the ongoing protests.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2024
“He (Punjab CM Bhagwant Mann) said that an investigation will take place, but his own officials, on the other hand, say that it will not happen. Today, one youth was… pic.twitter.com/msndNagjlg