Farmer Protest: शुक्रवार को NCR से दिल्ली की तरफ नहीं चलेगी मेट्रो, DMRC ने जारी की एडवाइजरी
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च' के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक शुक्रवार को एनसीआर से दिल्ली की तरफ मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा.
नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं और गाजियाबाद, गुरूग्राम, फरीदाबाद से मेट्रो पकड़ते हैं तो शुक्रवार को कोई और इंतजाम कर लें. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च' के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक शुक्रवार को एनसीआर से दिल्ली की तरफ मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा. हालांकि दिल्ली से एनसीआर की तरफ मेट्रो का परिचालन जारी रहेगा.
बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी दिल्ली में 26 और 27 नवंबर को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों का 'दिल्ली चलो मार्च' बुलाया है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है. पंजाब और हरियाणा से भारी संख्या में किसान दिल्ली की सीमा की तरफ बढ़ रहे हैं. दिल्ली की सीमा पर भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. अंबाला में पुलिस ने किसानों के ऊपर वाटर कैनन का भी प्रयोग किया.
दिल्ली पुलिस ने कोरोना महामारी को देखते हुए बाहरी दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर कोविड-19 का बैनर लगा दिया है. इसमें साफ लिखा है कि किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नही है. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली में प्रवेश कर रहे सभी वाहनों की चेकिंग अचानक तेज कर दी गई है. बॉर्डर पर ही वाहनों को रोककर कागज देखे जा रहे हैं और वजह पूछी जा रही है. इसके बाद ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है.