जिद पर अड़ी मोदी सरकार को किसान नेता डड्डेवाल ने दिए 2 ऑप्शन, किया आगाह- कहीं ऐसा न हो कि हम आपा खो बैठें
Farmers Protest: किसान लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए. इसे लेकर ही सारा विवाद है. सरकार और किसानों के बीच चार दौर की वार्ता भी हो चुकी है.
![जिद पर अड़ी मोदी सरकार को किसान नेता डड्डेवाल ने दिए 2 ऑप्शन, किया आगाह- कहीं ऐसा न हो कि हम आपा खो बैठें Farmer Protest Leader Jagjit Singh Dallewal gave two options to Narendra Modi led BJP NDA Govt amid warning Watch full video जिद पर अड़ी मोदी सरकार को किसान नेता डड्डेवाल ने दिए 2 ऑप्शन, किया आगाह- कहीं ऐसा न हो कि हम आपा खो बैठें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/f2137164d43de65a2bd0627cbde34c2c1708487626009837_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmers Protest: अन्नदाताओं के प्रदर्शन के किसान नेता जगजीत सिंह डड्डेवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार जिद पर अड़ी है. ऐसे में वे सरकार को 2 विकल्प देते हैं. पहला यह कि दिल्ली चलो मार्च के तहत किसानों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र जाने दिया जाए और दूसरा यह कि अगर उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं दी जाती है तब केंद्र न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित उनकी बाकी मांगों को मान ले.
जगजीत सिंह डड्डेवाल ने आगे आगाह करते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कि वे लोग (किसान) आपा खो बैठें. पंजाब-हरियाणा से सटे शंभू बॉर्डर पर बुधवार (21 फरवरी, 2024) सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान नेताओं ने यह भी बताया गया कि वे नहीं चाहते कि देश कोई दुखद तस्वीर देखे. वे लोग देश के हित में ही मरेंगे. किसान नेताओं की तरफ से लगातार एमएसपी की कानूनी गारंटी दिए जाने की मांग की जा रही है.
एमएसपी कानून बनाने के लिए तैयार हो सरकार, हालात हो जाएंगे शांत- पंढेर
किसान नेता पंढेर ने कहा कि जब-जब हमें वार्ता का आमंत्रम मिला, हमने उसमें हिस्सा लिया. हमने हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से ये निवेदन किया कि आप हमारे साथ बैठकर हमारे मसलों का हल कीजिए. हर एक मांग पर चर्चा हो चुकी है और अब निर्णय लेने का समय है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार के मुखिया आगे आएं और कहें कि हम एमएसपी कानून बनाने के लिए तैयार हैं, तो ऐसे में हालात को शांत किया जा सकता है.
'2.5 लाख करोड़ ज्यादा नहीं, देश की 80 फीसदी आबादी इस पर निर्भर'
पंढेर ने आगे कहा कि यहां पर एक-एक मां का एक-एक बेटा है. हम अपनी तरफ से बिल्कुल शांतिपूर्ण रहने वाले हैं. लेकिन हमने देखा है कि पैरामिलिट्री फोर्स किसान-मजदूर की खून की होली खेलना चाहते हैं. ये देश सभी का है और पीएम मोदी को आगे आकर हमारी मांगों को मान लेना चाहिए. सरकार के लिए 1.5 या 2.5 लाख करोड़ रुपये ज्यादा नहीं है. इस पैसे पर देश की 80 फीसदी आबादी निर्भर है.
#WATCH | On the 'Delhi Chalo' march today, farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "We tried our best from our side. We attended the meetings, every point was discussed and now the decision has to be taken by the central government. We will remain peaceful…The Prime Minister… pic.twitter.com/J2PXoUIskd
— ANI (@ANI) February 21, 2024
हमारी तरफ से नहीं होगा कोई प्रभार- सरवन सिंह पंढेर
किसान नेता पंढेर ने कहा कि अगर केंद्र को लगता है कि उसे हमारी मांगों को मानने में कोई परेशानी आ रही है तो वह सिर्फ संविधान की रक्षा करे. पीएम मोदी संविधान की रक्षा करें और बैरिकेड्स को हटाकर हमें प्रदर्शन के लिए जाने दिया जाए. हमें शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने की इजाजत दे दीजिए. इससे गतिरोध खत्म हो जाएगा. जवान से लेकर किसान तक हम सब एक हैं. हम नहीं चाहते हैं कि ऐसा कुछ हो, जिसकी वजह से दुखद तस्वीरें देखने को मिले. हमारी तरफ से कोई प्रहार नहीं होगा. अब गेंद केंद्र के पाले में है कि वह कोई फैसला करे.
बातचीत से समाधान जरूर निकलेगा: कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा से जब सवाल किया गया कि किसान लगातार प्रस्ताव ठुकरा रहे हैं, लेकिन फिर भी सरकार बातचीत के लिए तैयार है. इस पर अर्जुन मुंडा ने कहा, 'हम अच्छा करना चाहते हैं और हमें ऐसा करने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं. हम हमेशा अच्छे विचार का स्वागत करते हैं. लेकिन वह राय कैसे फलदायी होगी इसका रास्ता ढूंढने के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है. बातचीत से समाधान जरूर निकलेगा'
#WATCH | On farmer leaders rejecting the Government's proposal over MSP, Union Agriculture Minister Arjun Munda says, "We want to do good and several opinions can be given for doing so, as we always welcome good opinions... But to find a way on how that opinion will be fruitful,… pic.twitter.com/HootxhLeVq
— ANI (@ANI) February 21, 2024
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)