Farmer Protest Live: किसानों का बॉर्डर पर हल्लाबोल, कहा- बैरिकेड और कील तोड़कर बढ़ेंगे आगे, पुलिस ने कहा- किसी कीमत पर एंट्री नहीं
Farmers Protest Delhi Live: मार्च में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर सहित 20 जिलों के किसान हैं. 27 नवंबर को किसान ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर और 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना अऑरिटी पर प्रदर्शन कर चुके हैं.
LIVE
Background
Delhi Farmer Protest Live: अगर आप नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा की आवाजाही करते हैं तो जरा ध्यान दें. दरअसल, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी एरिया के करीब एक लाख किसान आज यानी सोमवार (2 दिसंबर 2024) को दिल्ली कूच करेंगे.
किसानों के दिल्ली कूच करने के दौरान बॉर्डर पर जाम लग सकता है. ऐसे में नोएडा पुलिस ने कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है. इस संबंध में पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. किसानों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की टीम हमें जहां रोकेगी, हम वहीं पर देकर अनिश्चितकालीन समय के लिए बैठ जाएंगे.
जानें क्या रहेगा रूट
- चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गंतव्य को जा पाएंगे.
- डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य को जा पाएंगे.
- कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर गंतव्य को जा पाएंगे.
- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज होकर गंतव्य को जा पाएंगे।
- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिन्दी कुंज की ओर तथा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होकर अपने गंतव्य की ओर जा पाएंगे.
- यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य को जा पाएंगे.
- पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा पाएंगे.
- आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
- इस दौरान यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 है.
किसानों की क्या हैं मांगें?
- पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को 10% प्लॉट और 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए.
- 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 20% प्लॉट दिया जाए.
- भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ दिया जाए.
- हाई पावर कमेटी की ओर से पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी किया जाए.
- आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Farmer Protest Live: मांगें पूरी हुए बिना नहीं जाएंगे घर - किसान नेता
एक किसान नेता ने कहा, "सरकार और अधिकारियों के पास हमारी मांगें पूरी करने का समय है. इसके बिना हम अपने घर नहीं लौटेंगे. हमने उन्हें पहले ही अपने कार्यक्रम बता दिए हैं. अगर वे शाम तक कुछ घोषणा नहीं करेंगे, तो हम आगे अपने कार्यक्रम घोषित करेंगे."
#WATCH | A farmer leader says, "...The govt and the officials have the time to fulfil our demands...without that, we won't return to our homes... We have already told them our programs - if they won't announce something by the evening, we will announce our programs further..." pic.twitter.com/e5ubAeR7M3
— ANI (@ANI) December 2, 2024
Farmer Protest Live: बैनर के साथ जुटे किसान
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान दिल्ली कूच करने के लिए नोएडा के महा माया फ्लाईओवर पर इकट्ठा हुए.
#WATCH | Uttar Pradesh | Farmers, under the aegis of BKU (Bhartiya Kisan Union) gather at Maha Maya flyover, Noida to begin their march to Delhi pic.twitter.com/kofrQCAyng
— ANI (@ANI) December 2, 2024
Farmer Protest Live: महामाया फ्लाईओवर पहुंचे किसान
महमाया फ्लाईओवर तक पहुंचे किसान. दिल्ली की तरफ कर रहे हैं कूच.
Farmer Protest Live: किसानों से लगातार बातचीत जारी
नोएडा: के जॉइंट सीपी शिवहरि मीना ने कहा, "हम 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर किसानों से लगातार बातचीत कर रहे हैं. कल भी हमने उनसे 3 घंटे बात की. हमने 3 स्तरीय सुरक्षा योजना भी तैयार की है. करीब 5,000 पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रहे हैं. हमने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. करीब 1000 पीएससी जवान भी तैनात किए गए हैं, वाटर कैनन की व्यवस्था है."
#WATCH | Noida: Shivhari Meena, Joint CP says, " We are in constant talks with farmers regarding the 'Delhi Chalo' march. Yesterday also we spoke to them for 3 hours. We have also prepared a 3-tier security plan...around 5,000 Police personnel are conducting checking at various… pic.twitter.com/PQYJlGACV9
— ANI (@ANI) December 2, 2024
Farmer Protest Live: किसानों से बात करने को तैयार
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "सरकार किसानों की बात सुनने और उनसे बात करने के लिए तैयार है. पिछली बार भी सरकार ने बिना किसी शर्त के उन कानूनों को वापस ले लिया था जिन पर उन्हें आपत्ति थी. इससे सरकार की मंशा का पता चलता है कि केंद्र में हमारी एनडीए पूरी तरह से किसानों की भावनाओं के साथ काम करने की कोशिश कर रही है. सरकार ने बातचीत का रास्ता खुला रखा है. मुझे लगता है कि पहले बातचीत होनी चाहिए."
#WATCH | Patna: On the farmers' 'Delhi Chalo' march, Union Minister Chirag Paswan says, "The government is ready to listen to the farmers and talk to them. Last time also, the government took back the laws which they had objections to without any condition. This shows the… pic.twitter.com/3XbbeNP92x
— ANI (@ANI) December 2, 2024