Farmer Protest Live: बॉर्डर पर ट्रैक्टर और बुलडोजर लेकर पहुंचे किसान, दलित प्रेरणा स्थल के पास बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े

Farmers Protest Delhi Live: मार्च में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर सहित 20 जिलों के किसान हैं. 27 नवंबर को किसान ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर और 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना अऑरिटी पर प्रदर्शन कर चुके हैं.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 02 Dec 2024 02:51 PM
Farmer Protest Live: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा चाकचौबंद

किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी सुरक्षा तैनाती और वाहनों की जांच की जा रही है. चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस के कई वाहन खड़े हुए हैं. 

Farmer Protest Live: दिल्ली में नहीं घुस पाएगी भीड़, ड्रोन से की जा रही निगरानी- जॉइंट सीपी संजय कुमार

किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था पर जॉइंट सीपी संजय कुमार ने बताया, "संसद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली इलाके में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है. महामाया फ्लाईओवर, चाहे वह जिले की सीमा हो, डीएनडी हो या कालिंदी, बिना अनुमति के भीड़ न घुस पाए, इसके लिए जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. सीमाओं पर सीएपीएफ, स्थानीय पुलिस, बैरिकेडिंग की गई है. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है."

Farmer Protest Live: महामाया फ्लाईओवर के पास लगा लंबा जाम

दिल्ली कूच के लिए बड़ी संख्या में किसानों के रोड पर उतरने की वजह से नोएडा की कई सड़कों पर लंबा जाम लगा. महामाया फ्लाईओवर के पास कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.

Farmer Protest Live: सरकार को दिया ऑफर

किसानों का कहना, सरकार हमारी सभी मांगें मान ले तो हम चले जाएंगे वापस.

Farmer Protest Live: धरने पर बैठे किसान

महामाया फ्लाईओवर के पास किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने लगाए हैं बड़े बैरिकेड. किसान वहीं धरने पर बैठे.

Farmer Protest Live: किसानों ने पुलिस का एक घेरा तोड़ा

दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों ने नोएडा पुलिस का एक घेरा तोड़ दिया है. इसे तोड़कर किसान आगे बढ़ रहे हैं.

Farmer Protest Live: दिल्ली की तरफ से भी पुलिस मुस्तैद

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ से भी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और पुलिस तैनात है.

Farmer Protest Live: दिल्ली-चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की खास तैयारी

नोएडा से किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी पुख्ता तैयारी की है. दिल्ली-यूपी चिल्ला बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. एडीसीपी ईस्टर्न रेंज सागर सिंह कलसी का कहना है कि हमारी पुख्ता तैयारी है.





Farmer Protest Live: बैरिकेड्स पर चढ़े किसान

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए.





Farmer Protest Live: बैरिकेड तोड़ आगे बढ़े किसान

किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल के पास किसानों की बैरिकेडिंग तोड़ी.

Farmer Protest Live: दिल्ली बॉर्डर से 2.5 किलोमीटर पीछे हैं किसान

दिल्ली बॉर्डर से 2.5 किमी पीछे हैं किसान. लगातार आगे बढ़ रहे हैं. पुलिस का घेरा तोड़ते हुए बड़ी संख्या में किसान आगे बढ़े.

Farmer Protest Live: ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान

दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. पुलिस से तकरार जारी.

Farmer Protest Live: केंद्र सरकार बातचीत को तैयार

केंद्र सरकार का कहना है कि वह किसानों से बातचीत को तैयार है.

Farmer Protest Live: दलित प्रेरणा स्थल पर भी बैरिकेडिंग

पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को पूरी तरह से बंद किया जा सके और किसान इस रास्ते से दिल्ली न जा सकें.





Farmer Protest Live: मांगें पूरी हुए बिना नहीं जाएंगे घर - किसान नेता

एक किसान नेता ने कहा, "सरकार और अधिकारियों के पास हमारी मांगें पूरी करने का समय है. इसके बिना हम अपने घर नहीं लौटेंगे. हमने उन्हें पहले ही अपने कार्यक्रम बता दिए हैं. अगर वे शाम तक कुछ घोषणा नहीं करेंगे, तो हम आगे अपने कार्यक्रम घोषित करेंगे."





Farmer Protest Live: बैनर के साथ जुटे किसान

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान दिल्ली कूच करने के लिए नोएडा के महा माया फ्लाईओवर पर इकट्ठा हुए.





Farmer Protest Live: महामाया फ्लाईओवर पहुंचे किसान

महमाया फ्लाईओवर तक पहुंचे किसान. दिल्ली की तरफ कर रहे हैं कूच.

Farmer Protest Live: किसानों से लगातार बातचीत जारी

नोएडा: के जॉइंट सीपी शिवहरि मीना ने कहा, "हम 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर किसानों से लगातार बातचीत कर रहे हैं. कल भी हमने उनसे 3 घंटे बात की. हमने 3 स्तरीय सुरक्षा योजना भी तैयार की है. करीब 5,000 पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रहे हैं. हमने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. करीब 1000 पीएससी जवान भी तैनात किए गए हैं, वाटर कैनन की व्यवस्था है."





Farmer Protest Live: किसानों से बात करने को तैयार

किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "सरकार किसानों की बात सुनने और उनसे बात करने के लिए तैयार है. पिछली बार भी सरकार ने बिना किसी शर्त के उन कानूनों को वापस ले लिया था जिन पर उन्हें आपत्ति थी. इससे सरकार की मंशा का पता चलता है कि केंद्र में हमारी एनडीए पूरी तरह से किसानों की भावनाओं के साथ काम करने की कोशिश कर रही है. सरकार ने बातचीत का रास्ता खुला रखा है. मुझे लगता है कि पहले बातचीत होनी चाहिए."





Farmer Protest Live: तोड़ देंगे बैरिकेड - किसान

दिल्ली कूच के लिए डीएनडी पहुंचे किसानों ने कहा हम बैरिकेड तोड़ देंगे.

Farmer Protest Live: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए होगा ये रूट

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज होते हुए सेक्टर-51 से सेक्टर-60 होते हुए मॉडल टाउन निकलकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

Farmer Protest Live: 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

नोएडा के जॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीना का कहना है कि 4,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. तीन स्तरीय सुरक्षा है. कुछ किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है. हम किसी भी कीमत पर किसानों को दिल्ली नहीं जाने देंगे."

Farmer Protest Live: 6 दिसंबर से दो और संगठन करेंगे दिल्ली मार्च

किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा जैसे अन्य किसान समूह भी 6 दिसंबर से दिल्ली मार्च का आह्वान कर चुके हैं. ये किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी जैसी मांगों पर जोर दे रहे हैं.

Farmer Protest Live: सुबह से ही दिल्ली के बॉर्डर पर जाम

दिल्ली जाने वाले रास्तों पर भारी जाम लग गया है. किसान दिल्ली कूच पर अडे हैं. दिल्ली-नोएडा और चिल्ला बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद की गई है. यहां सुबह से ही भारी जाम देखने को मिल रहा है.

Farmer Protest Live: ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी पर दे चुके हैं धरना

27 नवंबर को किसानों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर धरना दिया था, जबकि 28 नवंबर से एक दिसंबर तक किसानों ने यमुना अथॉरिटी पर धरना दिया था.

Farmer Protest Live: डीएनडी फ्लाईवे पर भी जाम

उत्तर प्रदेश के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर रहे हैं, जिसके कारण डीएनडी फ्लाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है.





Farmer Protest Live: इन रास्तों पर कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर रोक

यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली जाने वाले रास्ते और सिरसा से परी चौक होते हुए सूरजपुर जाने वाले रास्ते पर सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा.

Farmer Protest Live: कई बॉर्डर पर पर सुरक्षा कड़ी

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर कई जगह बैरियर लगा दिए गए हैं, साथ ही सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है. पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर शिवहरि मीना ने बताया कि चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर के पास भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी कई चेक पॉइंट बनाए जाने हैं.

Farmer Protest Live: इन जिलों के किसान होंगे शामिल

गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और आगरा सहित 20 जिलों के किसान इस मार्च का हिस्सा होंगे.

Farmer Protest Live: दोपहर 12 बजे से शुरू होगा मार्च

किसानों का मार्च दोपहर 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू होगा और पैदल और ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर बढ़ेगा.

Farmer Protest Live: चिल्ला बॉर्डर पर जाम

उत्तर प्रदेश के किसानों के आज से दिल्ली मार्च के कारण चिल्ला बॉर्डर पर सुबह से ही ट्रैफिक जाम.





Farmer Protest Live: यूपी में बढ़ाई गई सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के किसानों की तरफ से आज से दिल्ली मार्च शुरू होने के कारण नोएडा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.





बैकग्राउंड

Delhi Farmer Protest Live: अगर आप नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा की आवाजाही करते हैं तो जरा ध्यान दें. दरअसल, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी एरिया के करीब एक लाख किसान आज यानी सोमवार (2 दिसंबर 2024) को दिल्ली कूच करेंगे.


किसानों के दिल्ली कूच करने के दौरान बॉर्डर पर जाम लग सकता है. ऐसे में नोएडा पुलिस ने कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है. इस संबंध में पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. किसानों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की टीम हमें जहां रोकेगी, हम वहीं पर देकर अनिश्चितकालीन समय के लिए बैठ जाएंगे.


जानें क्या रहेगा रूट



  • चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गंतव्य को जा पाएंगे.

  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य को जा पाएंगे.

  • कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर गंतव्य को जा पाएंगे.

  • ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज होकर गंतव्य को जा पाएंगे।

  • ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिन्दी कुंज की ओर तथा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होकर अपने गंतव्य की ओर जा पाएंगे.

  • यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य को जा पाएंगे.

  • पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा पाएंगे.

  • आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.

  • इस दौरान यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 है.


किसानों की क्या हैं मांगें?



  • पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को 10% प्लॉट और 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए.

  • 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 20% प्लॉट दिया जाए.

  • भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ दिया जाए.

  • हाई पावर कमेटी की ओर से पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी किया जाए.

  • आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Syria civil War: दुनिया पर फिर मंडराया वर्ल्ड वॉर का खतरा! सीरिया में तुर्किये समर्थित विद्रोहियों के खिलाफ रूस की एंट्री

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.