Farmer Protest Live: बॉर्डर पर ट्रैक्टर और बुलडोजर लेकर पहुंचे किसान, दलित प्रेरणा स्थल के पास बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े
Farmers Protest Delhi Live: मार्च में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर सहित 20 जिलों के किसान हैं. 27 नवंबर को किसान ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर और 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना अऑरिटी पर प्रदर्शन कर चुके हैं.
किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी सुरक्षा तैनाती और वाहनों की जांच की जा रही है. चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस के कई वाहन खड़े हुए हैं.
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था पर जॉइंट सीपी संजय कुमार ने बताया, "संसद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली इलाके में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है. महामाया फ्लाईओवर, चाहे वह जिले की सीमा हो, डीएनडी हो या कालिंदी, बिना अनुमति के भीड़ न घुस पाए, इसके लिए जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. सीमाओं पर सीएपीएफ, स्थानीय पुलिस, बैरिकेडिंग की गई है. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है."
दिल्ली कूच के लिए बड़ी संख्या में किसानों के रोड पर उतरने की वजह से नोएडा की कई सड़कों पर लंबा जाम लगा. महामाया फ्लाईओवर के पास कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.
किसानों का कहना, सरकार हमारी सभी मांगें मान ले तो हम चले जाएंगे वापस.
महामाया फ्लाईओवर के पास किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने लगाए हैं बड़े बैरिकेड. किसान वहीं धरने पर बैठे.
दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों ने नोएडा पुलिस का एक घेरा तोड़ दिया है. इसे तोड़कर किसान आगे बढ़ रहे हैं.
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ से भी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और पुलिस तैनात है.
नोएडा से किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी पुख्ता तैयारी की है. दिल्ली-यूपी चिल्ला बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. एडीसीपी ईस्टर्न रेंज सागर सिंह कलसी का कहना है कि हमारी पुख्ता तैयारी है.
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए.
किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल के पास किसानों की बैरिकेडिंग तोड़ी.
दिल्ली बॉर्डर से 2.5 किमी पीछे हैं किसान. लगातार आगे बढ़ रहे हैं. पुलिस का घेरा तोड़ते हुए बड़ी संख्या में किसान आगे बढ़े.
दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. पुलिस से तकरार जारी.
केंद्र सरकार का कहना है कि वह किसानों से बातचीत को तैयार है.
पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को पूरी तरह से बंद किया जा सके और किसान इस रास्ते से दिल्ली न जा सकें.
एक किसान नेता ने कहा, "सरकार और अधिकारियों के पास हमारी मांगें पूरी करने का समय है. इसके बिना हम अपने घर नहीं लौटेंगे. हमने उन्हें पहले ही अपने कार्यक्रम बता दिए हैं. अगर वे शाम तक कुछ घोषणा नहीं करेंगे, तो हम आगे अपने कार्यक्रम घोषित करेंगे."
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान दिल्ली कूच करने के लिए नोएडा के महा माया फ्लाईओवर पर इकट्ठा हुए.
महमाया फ्लाईओवर तक पहुंचे किसान. दिल्ली की तरफ कर रहे हैं कूच.
नोएडा: के जॉइंट सीपी शिवहरि मीना ने कहा, "हम 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर किसानों से लगातार बातचीत कर रहे हैं. कल भी हमने उनसे 3 घंटे बात की. हमने 3 स्तरीय सुरक्षा योजना भी तैयार की है. करीब 5,000 पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रहे हैं. हमने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. करीब 1000 पीएससी जवान भी तैनात किए गए हैं, वाटर कैनन की व्यवस्था है."
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "सरकार किसानों की बात सुनने और उनसे बात करने के लिए तैयार है. पिछली बार भी सरकार ने बिना किसी शर्त के उन कानूनों को वापस ले लिया था जिन पर उन्हें आपत्ति थी. इससे सरकार की मंशा का पता चलता है कि केंद्र में हमारी एनडीए पूरी तरह से किसानों की भावनाओं के साथ काम करने की कोशिश कर रही है. सरकार ने बातचीत का रास्ता खुला रखा है. मुझे लगता है कि पहले बातचीत होनी चाहिए."
दिल्ली कूच के लिए डीएनडी पहुंचे किसानों ने कहा हम बैरिकेड तोड़ देंगे.
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज होते हुए सेक्टर-51 से सेक्टर-60 होते हुए मॉडल टाउन निकलकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
नोएडा के जॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीना का कहना है कि 4,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. तीन स्तरीय सुरक्षा है. कुछ किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है. हम किसी भी कीमत पर किसानों को दिल्ली नहीं जाने देंगे."
किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा जैसे अन्य किसान समूह भी 6 दिसंबर से दिल्ली मार्च का आह्वान कर चुके हैं. ये किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी जैसी मांगों पर जोर दे रहे हैं.
दिल्ली जाने वाले रास्तों पर भारी जाम लग गया है. किसान दिल्ली कूच पर अडे हैं. दिल्ली-नोएडा और चिल्ला बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद की गई है. यहां सुबह से ही भारी जाम देखने को मिल रहा है.
27 नवंबर को किसानों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर धरना दिया था, जबकि 28 नवंबर से एक दिसंबर तक किसानों ने यमुना अथॉरिटी पर धरना दिया था.
उत्तर प्रदेश के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर रहे हैं, जिसके कारण डीएनडी फ्लाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है.
यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली जाने वाले रास्ते और सिरसा से परी चौक होते हुए सूरजपुर जाने वाले रास्ते पर सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा.
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर कई जगह बैरियर लगा दिए गए हैं, साथ ही सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है. पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर शिवहरि मीना ने बताया कि चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर के पास भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी कई चेक पॉइंट बनाए जाने हैं.
गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और आगरा सहित 20 जिलों के किसान इस मार्च का हिस्सा होंगे.
किसानों का मार्च दोपहर 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू होगा और पैदल और ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर बढ़ेगा.
उत्तर प्रदेश के किसानों के आज से दिल्ली मार्च के कारण चिल्ला बॉर्डर पर सुबह से ही ट्रैफिक जाम.
उत्तर प्रदेश के किसानों की तरफ से आज से दिल्ली मार्च शुरू होने के कारण नोएडा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बैकग्राउंड
Delhi Farmer Protest Live: अगर आप नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा की आवाजाही करते हैं तो जरा ध्यान दें. दरअसल, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी एरिया के करीब एक लाख किसान आज यानी सोमवार (2 दिसंबर 2024) को दिल्ली कूच करेंगे.
किसानों के दिल्ली कूच करने के दौरान बॉर्डर पर जाम लग सकता है. ऐसे में नोएडा पुलिस ने कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है. इस संबंध में पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. किसानों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की टीम हमें जहां रोकेगी, हम वहीं पर देकर अनिश्चितकालीन समय के लिए बैठ जाएंगे.
जानें क्या रहेगा रूट
- चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गंतव्य को जा पाएंगे.
- डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य को जा पाएंगे.
- कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर गंतव्य को जा पाएंगे.
- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज होकर गंतव्य को जा पाएंगे।
- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिन्दी कुंज की ओर तथा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होकर अपने गंतव्य की ओर जा पाएंगे.
- यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य को जा पाएंगे.
- पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा पाएंगे.
- आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
- इस दौरान यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 है.
किसानों की क्या हैं मांगें?
- पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को 10% प्लॉट और 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए.
- 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 20% प्लॉट दिया जाए.
- भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ दिया जाए.
- हाई पावर कमेटी की ओर से पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी किया जाए.
- आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -