सरकार और किसान संगठनों की वार्ता रही बेनतीजा, जानिए बैठक में क्या क्या हुआ
सरकार की तरफ से किसानों से कहा गया है कि किसानों की मांगों पर एक बार फिर से सरकार आपस में चर्चा करेगी. अगली बैठक के दौरान एमएसपी को लेकर अलग कानून और तीन कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत होगी.
नई दिल्ली: किसान संगठनों और सरकार के बीच आज आठवें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही. अब आठ जनवरी को दोनों पक्ष एक बार फिर मिलेंगे और गतिरोध खत्म करने की कोशिश की जाएगी. बैठक में किसान नेताओं को सरकार ने एक बार फिर कहा कि कृषि कानूनों में जो भी दिक्कतें हैं उनको दूर करेंगे, लेकिन उसके लिए चर्चा की जरूरत है.
बैठक में क्या-क्या हुआ बैठक के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि कानून के एक-एक प्रावधान पर चर्चा कर ली जाए. बैठक में सरकार ने एक बार फिर इस बात को उठाया कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा और क्या विकल्प हो सकते हैं.
किसान संगठन के सूत्रों के मुताबिक सरकार अभी भी अपने पहले वाले रुख पर अड़ी हुई है, जबकि किसान नेताओं ने साफ कर दिया है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उनका कहना है कि सरकार को कानून रद्द करने होंगे.
सरकार की तरफ से किसानों से कहा गया है कि किसानों की मांगों पर एक बार फिर से सरकार आपस में चर्चा करेगी. अगली बैठक के दौरान एमएसपी को लेकर अलग कानून और तीन कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत होगी.
ये भी पढ़ें:
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से देश में अब तक 38 लोग हुए संक्रमित
Corona Vaccine: कीमत-असर से लेकर साइड इफेक्ट्स तक, जानिए वैक्सीन से जुड़े इन 21 सवालों के जवाब