नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज एक दिन की भूख हड़ताल पर हैं. किसानों की मांगों का समर्थन करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज किसानों के समर्थन में उपवास पर हैं. सीएम केजरीवाल ने उपवास के दौरान सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन पवित्र है. ये आंदोलन पूरी तरह से अहिंसा पर चल रहा है. लेकिन किसानों को बदनाम करने की साज़िश की जा रही है.


केजरीवाल ने कहा, "जो लोग भी कह रहे हैं कि ये चीन और पाकिस्तान के एजेंट हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप एक दिन के लिए अपने बेटे बेटियों को चीन और पाकिस्तान के बॉर्डर पर भेजकर देखो, तब पता चलेगा, कलेजे पर क्या बीतती है. किसानों को बदनाम करने की साज़िश की जा रही है. किसानों को आतंकवादी, देशद्रोही कहा गया. उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग कहा गया."


केजरीवाल ने कहा, "आज देश संकट में है, क्योंकि किसान संकट में है. किसी भी देश की नीव किसान और जवान होते हैं. अगर किसान और जवान संकट में हों, तो देश कैसे तरक्की कर सकता है, देश कैसे खुशहाल हो सकता है. आज हमारे देश का किसान संकट में है. जिस किसान को खेतों में होना चाहिए, वो इतनी ठंड में धरने पर बैठा हुआ है. लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि आज पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है. देश में भर में फौजी किसान के साथ खड़े हैं. खिलाड़ी किसान के साथ खड़े हैं. बॉलीवुड की हस्तियां किसानों के साथ खड़ी हैं."


उन्होंने कहा कि देश भर से जो खबरें आ रही हैं. लोग चाहें सिंघु बॉर्डर न पहुंच पाए हों, लेकिन लाखों करोड़ों लोगों ने अपने घर पर उपवास रखकर किसानों का समर्थन किया है और उनके लिए प्रार्थना की है.


ये भी पढ़ें:


इंदिरा सरकार के आपातकाल को असंवैधानिक घोषित करने की मांग, SC ने केंद्र से मांगा जवाब 


एयर इंडिया को खरीदने सामने आई अमेरिकी फंड एजेंसी, इंटरप्स इंक ने कहा- चौंकाने वाली होगी बोली