Farmers Protest: गांधी जयंती के मौके पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने किसानों पर तंज कसते हुए कहा है कि गांधी के देश में हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती. धान की सरकारी खरीद में देरी पर पंजाब और हरियाणा में किसानों ने प्रदर्शन का एलान किया है.


अनिल विज ने क्या कहा है?


अनिल विज ने ट्वीट करके कहा है, ‘’किसान आंदोलन दिंन प्रतिदिन हिंसक होता जा रहा है. महात्मा गांधी के देश मे हिंसक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती. किसान नेता अपने आंदोलन को संयम में रखें.’’



एक साल से आंदोलन कर रहे हैं किसान


बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे हैं. किसान राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. एक साल के भीतर किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. इस हफ्ते किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए भारत बंद भी बुलाया था.


यह भी पढ़ें-


गांधी जयंती पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, बापू के सत्याग्रह को किसान आंदोलन से जोड़ा


Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटों में 24 हजार 354 नए केस दर्ज, 234 लोगों की मौत