सुखबीर सिंह बादल बोले- BJP असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग', पंजाबी हिंदुओं को किसानों के खिलाफ भड़का रही
सुखबीर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बीजेपी पर जमकर हमला करते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने बीजेपी को असली टुकड़े-टुकड़े गैंग करार दिया है.
![सुखबीर सिंह बादल बोले- BJP असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग', पंजाबी हिंदुओं को किसानों के खिलाफ भड़का रही Farmers agitation: Sukhbir Singh Badal statement on bjp, says bjp is real Tukde Tukde Gang in the country सुखबीर सिंह बादल बोले- BJP असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग', पंजाबी हिंदुओं को किसानों के खिलाफ भड़का रही](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/27041352/shukhbir.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी असली टुकड़े-टुकड़े गैंग है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राष्ट्रीय एकता को तार तार कर दिया है. बेशर्मी के साथ इन्होंने हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ भड़काया और अब शांतिप्रीय पंजाबी हिंदुओं को सिखों, खास कर किसानों के खिलाफ भड़काने में जुटे हैं.
सुखबीर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बीजेपी पर जमकर हमला करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "देश में बीजेपी असली टुकड़े-टुकड़े गैंग है. उसने राष्ट्रीय एकता को तार तार कर दिया है, बेशर्मी से मुसलमानों के खिलाफ हिंदुओं को भड़काया और अब शांतिप्रिय पंजाबी हिंदुओं को सिखों, खास कर किसानों के खिलाफ भड़काने में जुटे हैं. वो लोग देशभक्त पंजाबियों को सांप्रदायिकता की आग में झोंक रहे हैं."
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के मुद्दे पर अकाली दल ने एनडीएस से खुद को अलग करने का फैसला किया था. इसके अलावा हरसिमरत कौर बादल ने इन कानूनों की मुखालफत करते हुए केंद्रीय कैबिनेट से इस्ताफा भी दे दिया था. अकाली दल और बीजेपी का 23 सालो ंका साथ था, लेकिन किसानों के मुद्दे पर ये साथ टूट गया.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी से बगावत के बाद अब इस पार्टी में शामिल होंगे शुभेंदु अधिकारी किसान आंदोलन: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना- किसान के कंधों पर कुछ लोग बंदूक रख कर चला रहे हैंट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)