Rahul Gandhi Tweet: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) किसान आंदोलन को लगातार सपोर्ट करते रहे हैं. किसान आंदोलन के खत्म होने और दिल्ली के बॉर्डर से कल यानी 11 दिसंबर से किसानों की घर वापसी को लेकर अब राहुल गांधी ने एक और ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर तंज भी कसा है. राहुल ने ट्वीट किया है कि इस सत्याग्रह की आज आखिरी रात है…


अन्याय के अंधेरे को हिम्मत से हराएंगे,
न्याय की राह पर यूं ही आगे बढ़ते जाएंगे


इससे पहले किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन को स्थगित किए जाने के फैसले पर भी राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जताई थी. उन्होंने लिखा था ''अपना देश महान है, यहां सत्याग्रही किसान है! सत्य की इस जीत में हम शहीद अन्नदाताओं को भी याद करते हैं.'' संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कहा था कि 11 दिसंबर को दिल्ली की सीमाओं वाले विरोध स्थलों से किसान घर लौट जाएंगे. 






 


ये भी पढ़ें-Omicron Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 7 नए केस सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या हुई 17


तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद अब किसान भी घर वापसी की तैयारी कर रहे हैं. किसानों ने कहा है कि हर महीने की 15 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार के साथ हमारी सहमति बनी, इसके बाद हमने पत्र जारी कर दिए. थोड़ा गम-थोड़ी खुशी के साथ धीरे-धीरे किसान गाजीपुर बॉर्डर और अन्य बॉर्डर से घर जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Gen Bipin Rawat Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत, नम आंखों से बेटियों ने किया माता-पिता का अंतिम संस्कार