1. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में आज देशभर में किसानों ने दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक 'चक्का जाम' किया. पंजाब, हरियाणा, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में किसानों के 'चक्का जाम' का असर देखने को मिला. दिल्ली में करीब 50 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कई जगह पर सड़कें जाम कीं. https://bit.ly/3cJMSw0



2. पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि विरोध करने वालों को दीदी जेल भेज देती हैं. ममता राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं. बंगाल में तानाशाही का राज है. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने नवद्वीप में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. https://bit.ly/2YO0s9q

3. किसानों का मुद्दा विदेशों में भी उठ रहा है. ब्रिटेन के मंत्री निगेल एडम्स ने ब्रिटिश संसद में एक लिखित प्रश्न के जवाब में कहा, "हम भारत में और यहां ब्रिटेन में इन चिंताओं से अवगत हैं कि ये सुधार कृषि समुदाय को कैसे प्रभावित कर सकते हैं." ब्रिटिश संसद में निगेल ने कहा कि भारतीय अधिकारियों के लिए कृषि सुधार एक घरेलू नीति का मुद्दा है. https://bit.ly/3pWE61w

4. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन की सेना के शीर्ष कमांडर पूर्वी लद्दाख में सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया को लेकर नौ दौर की वार्ता कर चुके हैं और भविष्य में भी ऐसी वार्ताएं जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि अब तक हुई वार्ताओं का कोई खास प्रभाव दिखाई नहीं दिया है. https://bit.ly/36NIc4e

5. जम्मू पुलिस ने लश्कर-ए-मुस्तफा के स्वयंभू कमांडर हिदायतुल्लाह मालिक को गिरफ्तार किया है. इस आतंकी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं. जम्मू पुलिस ने हिदायतुल्लाह को शनिवार को शहर के गंग्याल इलाके से उस समय गिरफ्तार किया, जब वो उत्तर प्रदेश नंबर की सैंट्रो कार से शहर में घूम रहा था. https://bit.ly/2MElPHP

IND vs ENG 1st Test Day 2 Highlights: रूट के दोहरे शतक से बैकफुट पर टीम इंडिया, जानें कैसा रहा दूसरा दिन https://bit.ly/3pW8Q2C

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.