रायपुर: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि किसान परंपरागत फसलों की जगह अधिक लाभ देने वाली फसलों की खेती करें. गडकरी ने कहा कि किसानों को परंपरागत फसलों की खेती को छोड़कर अधिक कमाई कराने वाली फसलों की खेती के लिए आगे आना होगा. इसके लिए किसानों को नए प्रयोगों और रिसर्च को अपनाना होगा.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि मेले की शुरुआत कर एक अच्छी पहल की है. इससे किसानों को खेती से संबंधित नई तकनीकों और नए रिसर्च की जानकारी मिलेगी. केंद्रीय मंत्री ने किसानों से कहा कि भारत चावल, गेहू और दूसरे अनाजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो चुका है. इसलिए अब किसानों को अनाज के स्थान पर दलहन-तिलहन और अन्य ऐसी फसलों का उत्पादन करना होगा जिनका हम विदेशों से आयात करते हैं.
गडकरी ने किसानों को उन्नत बनाने के लिए ट्रेनिंग पर जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के 11 जिलों के किसानी से जुड़े उत्पादों का उद्घाटन किया. उन्होंने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से विकसित ई-कृषि पंचाग मोबाईल एप का भी उद्घाटन और यूनिवर्सिटी की तरफ से पब्लिश की जाने वाली कृषि दर्शिका का भी विमोचन किया.