हरदा:  मध्य प्रदेश में अरहर किसानों को रुला रहा है. मध्य प्रदेश के हरदा में एक किसान की फसल सरकारी एजेंसी ने खरीदने से इनकार किया तो किसान ने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश तक की.


महाराष्ट्र: किसानों ने किया रिकॉर्ड दाल का उत्पादन, खरीददार नहीं मिलने पर बेहाल


60 साल के किसान राजेंद्र खत्री कल अरहर की दाल ट्रैक्टर में भरकर एफसीआई लाए थे. राजेंद्र का आरोप है कि किसानों की फसल खरीद कर उसका भंडारण करने वाली संस्था एफसीआई ने ये कह उनकी दाल खरीदने से इनकार कर दिया कि उनकी दाल सरकारी मापदंड पर खरा नहीं उतरती है.



राजेंद्र अधिकारियों को फोन करते रहे. राजेंद्र के मुताबिक, सुबह से शाम हो गई और कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने विरोध में शरीर पर पेट्रोल डालकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. राजेंद्र को उनके साथियों ने कोई खतरनाक कदम उठाने से रोक लिया. विरोध के बाद एफसीआई ने भी राजेंद्र की दाल खरीद ली.


किसानों की तरफ से आरोप ये भी लगाए गए कि एफसीआई किसानों की जगह व्यापारियों की फसल खरीद रहा है. हालांकि एफसीआई ने इस आरोप से इनकार कर दिया.