Agnipath Scheme: प्रदर्शन में हुई किसानों की एंट्री! रोहतक में BJP दफ्तर में धरने पर बैठे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, केंद्र के फैसले का किया विरोध
Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ युवाओं के साथ-साथ किसान भी आंदोलन में कूद पड़े हैं.
![Agnipath Scheme: प्रदर्शन में हुई किसानों की एंट्री! रोहतक में BJP दफ्तर में धरने पर बैठे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, केंद्र के फैसले का किया विरोध Farmers' entry in the Agnipath Scheme Protest Farmer leader Gurnam Singh Chadhuni sitting on dharna at BJP office in Rohtak Agnipath Scheme: प्रदर्शन में हुई किसानों की एंट्री! रोहतक में BJP दफ्तर में धरने पर बैठे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, केंद्र के फैसले का किया विरोध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/2b64e00c9cf6cce5f0b41709f7bb6e79_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agnipath Scheme Protest: युवाओं की सेना में 4 साल भर्ती 'अग्निपथ' स्कीम के खिलाफ अब न केवल युवा बल्कि किसान भी शामिल हो गए है. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी रोहतक में सैकड़ों किसान और युवओं के साथ BJP प्रदेश कार्यालय को घेरने पहुचे जहा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार को साफ़ चेतावनी दी की या तो योजना वापिस ले अन्यथा जाट आरक्षण और किसान आंदोलन से बड़ा आन्दोलन किया जायेगा. वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा फ़िलहाल स्थिति सामान्य,हलांकि प्रसाशन को धारा 144 भी लगानी पड़ी.
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ युवाओं के साथ साथ किसान भी आंदोलन में कूद पड़े हैं. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के साथ सैकड़ों किसान रोहतक में भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी अगर सरकार ने अग्निपथ योजना वापिस नहीं ली तो जाट आरक्षण और किसान आंदोलन से बड़ा आंदोलन होगा. वहीं युवाओं ने भी सरकार के खिलाफ शहर में प्रदर्शन किया. किसान नेता का कहना है कि सरकार युवाओं को बेरोजगार करने में लगी हुई है उस समय रहते इस योजना को वापस लिया जाए अन्यथा इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं.
फिलहाल स्थिति सामान्य
वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की तरफ से रोहतक के एसडीएम राकेश सैनी (Rakesh Saini) ने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है उन्होंने कहा कि पुलिस बल (Police Force) तैनात है जो किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार हैं. वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस को जगह-जगह पर तैनात किया गया है और आगजनी व हिंसा की कोई घटना फ़िलहाल सामने नहीं आई है. एक दो जगह रोड जाम कर दिया था जिन्हें समझा-बुझाकर घर भेज दिया है. सैकड़ों युवाओं ने भी आज शहर में सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी की और इसका विरोध जताया.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)