नई दिल्ली: दिल्ली में "किसान रैली" को लेकर किए गए एलान पर दिल्ली पुलिस "हाई अलर्ट" हो गई है. और अपने अपने जिला बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. खासकर बड़ी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है, जिससे की यह पता चल सके की उनमें भर कर लोग तो नही आ रहे हैं. कल दोपहर बाद से ही पुलिस कर्मियों को लगा दिया गया है. इतना ही नहीं रात में अलग-अलग जिला पुलिस की टीम बॉर्डर एरिया पर चेकिंग बढ़ा दी.


दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और नई दिल्ली जिला के डीसीपी डॉक्टर सिंघल ने बताया की प्रतिबंधित जगहों पर पुलिस की तरफ से बोर्ड बनाकर भी लगाया गया है. जिस पर लिखा है कि "यहां धारा 144 लागू है" यहां पर एकत्रित होना और किसी भी तरह के प्रदर्शन करने पर पाबंदी है. "किसान रैली" के लिए जो परमिशन मांगी गई थी, उसे पहले ही रिजेक्ट किया जा चुका है.


इन सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात


नॉर्थ जिला के डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया की उन्होंने रात में ही "हाईवे पेट्रोलिंग" के अलावा "जैगुआर टीम" को भी तैनात कर दिया है. मेन-मेन पॉइंट पर और खासकर जो फ्लाई ओवर हैं, उनके पास पुलिस की चेकिंग रात भर की जाती रही. खासकर नार्थ जिला के तारा चौक, लोहे का पुल, गीता कॉलोनी फ्लाई ओवर, लाल किला चौक, ओल्ड वजीराबाद ब्रिज, सिगनेचर ब्रिज, बुरारी, रूपनगर आदि महत्वपूर्ण जगह पर पुलिस की तैनाती देर शाम से ही कर दी गई थी. एसीपी ऑपरेशन जयपाल सिंह रात भर महत्वपूर्ण पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते रहे.


क्या है दिल्ली पुलिस की तैयारी?


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज होने वाले किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. 12 कंपनी फ़ोर्स बाहर से बुलाई गई है, जिनमे सीआरपीएफ और आरएएफ के जवान हैं. इतना ही नही करीब 1200 दिल्ली पुलिस कर्मी भी नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट मे तैनात रहेंगे. जिनमे दूसरी डिस्ट्रिक्ट के पुलिसकर्मी भी है. कुल मिलाकर नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट और आसपास करीब 2500 पुलिसकर्मियों की तैनात रहेगी जिनमे परमिल्ट्री फ़ोर्स भी शामिल है. इतना ही नही सभी बॉर्डर को भी सील किया गया है. प्रोपर चेकिंग के बाद ही गाड़ियों को आने दिया जाएगा. दिल्ली अधिकारियों का कहना है कि सभी किसान संगठनों को बता दिया गया है कि दिल्ली में किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नही है.


दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित


किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग बाधित रहेगा. प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है. जिन्हें चंडीगढ़ जाना है तो वह खरखौदा से रोहट नहर पुल से बड़वासनी से गन्नौर के रास्ते जीटी रोड से जाएंगे. प्रशासन को आशंका कि किसानो की आड़ में असामाजिक तत्व बवाल कर सकते हैं. इस पर नजर रखने के लिए डीसी ने आदेश जारी किए.


यह भी पढें-


किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाओं में हुआ बदलाव, इन रूट्स पर बंद रहेगी सेवा


दुनियाभर में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 12 हजार संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में आए 6 लाख नए केस