किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी में चल रहे घमासान के बीच बड़ी भविष्यवाणी कर दी. टिकैत लखनऊ में किसान संगठन की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन बढ़ रहा है. 2027 विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार आएगी.


यूपी बीजेपी में चल रहे घमासान पर राकेश टिकैत ने कहा, यूपी में चल रहा घमासान संघ की देन है. उन्होंने कहा, ये 4-5 साल में खुद ही ये घमासान करवाते हैं. इस दौरान जो नेता पार्टी से अलग होकर खुद को स्थापित करने की कोशिश करेगा, उसे अलग निकाल देते हैं.


बीजेपी-संघ को नेतृत्व नहीं चाहिए- टिकैत 


राकेश टिकैत ने कहा, बीजेपी और संघ को कोई नेता नहीं चाहिए. इन्हें बस ये चाहिए कि ऊपर से आदेश आए, उसका पालन हो. ये दोनों जो उप मुख्यमंत्री हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. क्योंकि ये मुख्यमंत्री बनना चाह रहे थे. ये बीजेपी का आंतरिक मामला है. बीजेपी लीडर नहीं चाहती. इन्होंने (दोनों डिप्टी सीएम) सीएम बनने का सपना देखा है, इसलिए कार्रवाई होगी. कोई भी विधायक कहीं नहीं जाएगा. सब यहीं रहेंगे, जो जाने की कोशिश करेगा, उस पर कार्रवाई होगी.


नागपुर मजबूत है- राकेश टिकैत


सीएम योगी मजबूत हैं, इस सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा, यहां नागपुर मजबूत है. जो नागपुर चाहेगा, वही होगा. ये पार्टी और सरकार में किसी का दखल नहीं चाहते. ये दूसरी पार्टियों को धीरे धीरे खत्म करेंगे. कोई राज्यसभा में खत्म हो जाएगा. कोई 1-2 साल में खत्म हो जाएगा. कोई मंत्री बनकर खत्म हो जाएगा. राकेश टिकैत ने बड़ा 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, जयंत चौधरी को जहां जाना था, वहां चले गए. अब उन्हें कोई नहीं लेगा. जहां हैं, वहां ही बने रहें तभी अच्छा है. 


टिकैत ने दावा किया, पूरे प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन बढ़ेगा. 2027 में इस गठबंधन की सरकार आएगी. बिल्कुल आएगी. दोनों का गठबंधन रहेगा. हमारा किसी के साथ गठबंधन नहीं है. ये तो जनता फैसला करेगी.