Rakesh Tikait Viral Video: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. संसद में कानूनी वापसी का बिल भी पास हो चुका है. बावजूद इसके किसान एमएसपी जैसी कई मांगों को लेकर अभी भी दिल्ली के गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बोर्डर पर जमे हुए हैं. इस बीच आज किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को लाठी चलाना सिखा रहे हैं.


अभी भी हमारे बहुत सारे मुद्दे बाकी हैं- राकेश टिकैत


कल आंदोलनकारी किसानों की घर वापसी पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होनी है. इसको लेकर एबीपी न्यूज़ ने आज राकेश टिकैत ने बातचीत की. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने तीनों कानून वापस ले लिए हैं, लेकिन अभी भी हमारे बहुत सारे मुद्दे बाकी हैं. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर भारत सरकार साफ जवाब दे कि किसानों को इससे फायदा है या नहीं.  सरकार को इसको लेकर कानून बनाना ही होगा. इतने लंबे आंदोलन सरकार की गलत नीति से चलते हैं.


 



सरकार से हर मुद्दे पर बात करेगा एसकेएम- टिकैत


टिकैत ने आगे कहा, ''ये आंदोलन किसी की वजह से नहीं है. ना पक्ष ना विपक्ष. मैं उन किसानों को छोड़कर नहीं जाउंगा, जिनपर मामले दर्ज हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की जिम्मेदारी है कि वह सरकार से हर मुद्दे पर बात करे.


यह भी पढ़ें-


Rakesh Tikait Update: राकेश टिकैत ने दिया नया नारा, 'एमएसपी अभी नहीं तो कभी नहीं'


Farmers Protest: 'अगले महीने खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन', राकेश टिकैत ने ABP न्यूज से कही बड़ी बात