ट्रैक्टर परेड को लेकर पुलिस और किसानों के बीच हुई पांचवें दौर की बातचीत में क्या हुआ? यहां जानें सब कुछ
पुलिस ने साफ कर दिया है कि रैली रिंग रोड पर नहीं निकाली जाएगी. गणतंत्र दिवस की परेड के बाद ही किसान अपनी रैली निकाल सकेंगे. इसके अलावा ट्रैक्टर परेड के दौरान मेडिकल की सुविधा दिल्ली पुलिस मुहैया कराने के लिए तैयार है.
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड को लेकर पुलिस और किसानों के बीच आज पांचवें दौर की बातचीत हुई. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक यह बातचीत सकारात्मक रही. पुलिस के सूत्रों का कहना है कि किसान ट्रैक्टर परेड कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले लिखित में रूट देना होगा. इतना ही नहीं लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए किसानों को लिखित में अंडरटेकिंग भी देनी होगी.
पुलिस ने साफ कर दिया है कि रैली रिंग रोड पर नहीं निकाली जाएगी. गणतंत्र दिवस की परेड के बाद ही किसान अपनी रैली निकाल सकेंगे. इसके अलावा ट्रैक्टर परेड के दौरान मेडिकल की सुविधा दिल्ली पुलिस मुहैया कराने के लिए तैयार है. पुलिस के सूत्रों का कहना है कि अगर किसान यह सब चीजें लिखित में देते हैं, तब उन्हें परमिशन दी जा सकती है.
ये रूट हो सकता है तय सिंघु बार्डर से नरेला होते हुए बवाना औचन्दी बार्डर तक, टिकरी से घेवरा आसौदा होते हुए केएमपी पर, यूपी गेट से आनन्द विहार डासना होते हुए केएमपी पर, चिल्ला से गाजीपुर, पलवल से गाजीपुर, जयसिंह पुर खेड़ा से मानेसर होते हुए टिकरी पर परेड करने के लिए प्रपोजल दिया गया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक. ये रुट हो सकता है. लेकिन अभी फाइनल नहीं है.
पीएम मोदी की मौजूदगी में मंच पर नाराज हुईं सीएम ममता, भाषण देने से किया इनकार, जानें वजह