नई दिल्ली: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में किसानों ने किसी भी तरह की कमेटी बनाने से इनकार कर दिया है. शाम चार बजे संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें आगे की रणनीति बताई जाएगी.
बता दें कि कल सरकार ने किसानों के साथ बैठक में एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया था. कमेटी का फैसला आने तक किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की गई थी. जिसे किसानों ने नकार दिया है. इसके बाद बुधवार को सरकार और किसानों के बीच एक दौर की और बातचीत होगी.
सरकार ने किसानों को क्या प्रस्ताव दिया?
किसानों के साथ चर्चा के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- एक समिति बना देते हैं, आप अपने संगठन से चार-पांच नाम दीजिए. इस समिति में सरकार के लोग भी होंगे, कृषि एक्सपर्ट भी होंगे. यह सभी लोग नए कानून पर चर्चा करेंगे. इसके बाद देखेंगे कि कहां गलती है और आगे क्या करना है.
सरकार के प्रस्ताव पर किसानों ने क्या कहा?
किसान नेताओं ने कमेटी के मुद्दे पर कहा है कि, कमेटी बना लीजिए आप एक्स्पर्ट भी बुला लीजिए, हम तो ख़ुद एक्स्पर्ट हैं ही, लेकिन आप ये कि हम धरने से हट जाए ये सम्भव नहीं है. अभी इस पर और चर्चा होनी है. किसानों को कमिटी पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जबतक कमिटी कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचती और कुछ ठोस बात नहीं निकलती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी जाम, DND का रूट भी बंद
किसानों के प्रदर्शन के बीच बेहद बड़ी खबर आई है. किसानों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया है और इसके साथ ही दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाला DND का रास्ता भी बंद हो गया है. इसके चलते दिल्ली-नोएडा के बीच सफर करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली आने के कौन कौन से रास्ते बंद
सिंघु बॉर्डर बंद है...ये दिल्ली चंडीगढ़ रोड है.
टिकरी बॉर्डर बंद है...ये दिल्ली रोहतक रोड है.
नोएडा बॉर्डर बंद है...नोएडा मयूर विहार से दिल्ली जाने वाला रास्ता.
गाजीपुर बॉर्डर बंद है...ये दिल्ली-गाजियाबाद को जोड़ता है.
बदरपुर बॉर्डर खुला है...ये रास्ता फरीदाबाद जाता है...
दिल्ली गरुग्राम रोड खुला है. ये रास्ता जयपुर जाता है..
लोनी बॉर्डर खुला है...ये बागपत जाता है..