1. किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा बयान दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर परेड में गड़बड़ी की आशंका जताई और कहा कि पाकिस्तान में 308 ट्विटर हैंडल बनाए गए, ताकि अव्यवस्था फैलाई जा सके. इस इंटेलिजेंस इनपुट के बाद पुलिस अलर्ट पर है. किसानों को शर्तों के साथ दिल्ली में तीन जगहों पर परेड निकालने की इजाजत दी गई है. https://bit.ly/2Y70Xv1



2. दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर परेड के रूट मैप को लिखित मंजूरी दे दी है. दिल्ली में तीन जगहों पर किसान ट्रैक्टर परेड निकाल सकेंगे. स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा, "जितने भी साथी अपनी ट्रोलियां लेकर बैठें हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि सिर्फ ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर लेकर आएं, ट्रोलियां न लेकर आएं. जैसा कि मैंने पहले बताया 'किसान गणतंत्र परेड' 26 जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से होगी."  https://bit.ly/3p8PWVP

3. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद और किसानों के मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. तमिलनाडु के इरोड में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि अगर भारत के मजदूर, किसान और बुनकर मजबूत होते तो चीन भारत में घुसने की हिम्मत नहीं करता. https://bit.ly/3c3s02x

4. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बाबर ने राम मंदिर पर आक्रमण किया और एक विवादित ढांचा बनाया. वो मस्जिद नहीं थी क्योंकि जहां इबादत नहीं होती वो मस्जिद नहीं होती. उन्होंने कहा, "6 दिसंबर 1992 को हम कारसेवक के रूप में अयोध्या में उपस्थित थे. मैं मंच पर था. लाखों कारसेवक और एक दिन पहले हम रात को भी सोए थे, वहीं उसी प्रांगण में...तो तीन गुंबद दिख रहे थे...दूसरे दिन दुनिया ने देखा कि एक ऐतिहासिक भूल कैसे समाप्त हुई." https://bit.ly/3pf40gC

5. रांची में तबीयत बिगड़ने के बाद एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स लाए गए लालू यादव की सेहत में सुधार हुआ है. अस्पताल में इस वक्त लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक कल रात 12 बजे राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती एम्स से घर गए थे, जिसके बाद सुबह दोबारा मीसा एम्स पहुंची हैं. लालू यादव की तबीयत फेफड़ों में पानी भरने से बिगड़ी थी. उनका इलाज कार्डियोलोजिस्ट डॉक्टर राकेश यादव की निगरानी में हो रहा है. https://bit.ly/3sV58Ij

Varun - Natasha Wedding LIVE Updates: अलीबाग के रिसॉर्ट में चल रही है वरुण और नताशा की शादी की रस्में, 40 करीबी मेहमान मौजूद https://bit.ly/3sQpnaf

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.