नई दिल्ली: केंद्र द्वारा पारित नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न इलाकों से चले 20 हजार से ज्यादा किसानों का जत्था जींद पहुंच गया है. यह सभी आज रात जींद में ही रुकेंगे, उसके बाद दिल्ली की ओर कूच करेंगे. बता दें कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर करीब एक महीने से किसानों का प्रदर्शन जारी है.


ये किसान गुरदासपुर, तरनतारण सहित अन्य इलाकों से आए हैं. इनमें महिलाएं भी बड़ी संख्याओं में शामिल हैं. पंजाब से लगातार किसानों का आना जारी है. शनिवार शाम तक जितने किसान जींद पहुंचेंगे वो यही विश्राम करेंगे और उसके बाद आगे की यात्रा शुरू करेंगे.



वहीं दूसरी तरफ जींद के लोगों की द्वारा इन किसानों के ठहरने के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. करीब 30 हजार किसानों के लिए लंगर का इंतजाम किया गया है. हरियाणा के किसानों का कहना है कि पंजाब से आने वाले किसानों की मेहमानवाजी में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.



हरियाणा के किसानों का कहना है कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है और बड़े भाईयों का करेंगे दिल से स्वागत किया जाएगा. उधर पंजाब से आए किसानों का कहना है कि हरियाणा की मेहमानवाजी देखकर उनका दिल गदगद हो गया है.


यह भी पढ़ें:


अमेठी पहुंच कर स्मृति ईरानी बोलीं, 2024 में रायबरेली सीट पर भी बीजेपी का कमल खिलेगा