नई दिल्ली: किसान आंदोलन का आज 19वां दिन है और इस बीच आंदोलन को लेकर सरकार काफ़ी सक्रिय दिख रही है. अब से थोड़ी देर बाद कृषि मामलों की ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होने वाली है. इस महत्वपूर्ण बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे. इस बैठक के लिए सुबह 11.30 बजे का टाइम निर्धारित किया गया है.
अनशन पर बैठे हैं किसान
किसान नेताओं ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की और कहा कि सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा. इस बीच, दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे प्रदर्शन से और लोगों के जुड़ने की संभावना है. किसान नेता बलदेव सिंह ने कहा, ‘‘किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है.’’
कृषि कानूनों के खिलाफ जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर (राजस्थान-हरियाणा) पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम दिल्ली जा रहे थे हमें हरियाणा पुलिस ने रोका, किसान संगठन जब बुलाएंगे तो हम नाकों को तोड़ कर दिल्ली बॉर्डर पर जाएंगे. 500 ट्रैक्टर-ट्राली आ रहे हैं."
भारतीय किसान यूनियन एकता (उग्रहान) के महासचिव सुखदेव सिंह ने पंजाब के 32 किसान यूनियन के एक दिन के अनशन के फैसले से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह भूख हड़ताल नहीं करेंगे. सुखदेव ने पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम आयोजित कर गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की थी. सुखदेव ने कहा, 'हम एक दिन का अनशन नहीं करेंगे.'
किसान आंदोलन के समर्थन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भूख हड़ताल पर बैठ हुए हैं. केजरीवाल के अनशन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निशाना साधा है. अमरिंदर ने केजरीवाल के अनशन को नाटक बताया है. इसके जवाब में केजरीवाल ने अमरिंदर पर पलटवार किया है.