किसान आंदोलन: AAP ने किसानों के लिए सिंघू बॉर्डर पर लगवाए WiFi
पंजाब के लिए आप के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने सिंघू बॉर्डर का दौरा किया और पांच वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए.
नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज 35वें दिन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. सबसे बड़ा जमावड़ा सिंधू बॉर्डर पर है. यहां बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने किसानों के लिए WiFi लगवाए. खुद आप विधायक राघव चड्ढा सिंघू बॉर्डर पर WiFi इंस्टॉल करते दिखे.
इसके बाद आप ने ट्वीट कर कहा, ''किसानों को नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण परिजनों से बातचीत करने में आ रही दिक़्क़तों को देखते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा सींघू बॉर्डर पर WiFi लगाने का काम राघव चड्ढा की निगरानी में शुरू.''
चड्ढा ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदर्शनकारियों की आवश्यकता के अनुसार कई और वाईफाई उपकरण लगाए जाएंगे. मंगलवार को चड्ढा ने घोषणा की थी कि सिंघू बॉर्डर पर किसानों के लिए मुफ्त वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे.
किसान सितंबर में केंद्र द्वारा लागू किए गए विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
सरकार ने किसानों से कृषि कानूनों को वापस करने की मांग का विकल्प देने को कहा | बैठक की 10 बड़ी बातें