नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर्स पर पिछले करीब एक महीने से आंदोलन कर रहे किसानों को आम आदमी पार्टी मुफ्त Wifi सुविधा देगी. आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि किसानों की शिकायत थी कि इंटरनेट की खराब कनेक्टिविटी की वजह से परिवार से वीडियो कॉलिंग नहीं कर पा रहे थे.


 रोटी, कपड़ा और मकान में अब इंटरनेट भी जुड़ा-राघव चड्ढा


राघव चड्ढा ने बताया है कि किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त Wifi सुविधा देने का फैसला किया है. राघव चड्ढा ने कहा, ‘’इंसान को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान चाहिए होते हैं, लेकिन अब इसमें इंटरनेट भी जुड़ चुका है.’’


जहां से भी डिमांड आएगी वहां Wifi लगाएंगे- राघव चड्ढा


चडढ़ा ने आगे कहा, ‘’जैसे जैसे डिमांड आएगी, वैसे वैसे वहां हॉट-स्पॉट्स लगवाएंगे. एक हॉट स्पॉट के 100 मीटर के दायरे में सिग्नल रहेंगे. ये सुविधा आम आदमी पार्टी की और से होगी. अभी सिंघू बॉर्डर से ज़्यादा मांग है. जहां से भी डिमांड आएगी वहां लगाएंगे. किसी अन्य बॉर्डर से भी मांग आयेगी तो वहां भी ये सेवा दी जायेगी.’’


आज सरकार के साथ किसानों की बैठक


क्या दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन आज खत्म होगा?  क्या सरकार और किसानों के बीच चल रहा गतिरोध आज खत्म होगा? इस सब बातों का जवाब आज सराकर और आंदोलनरत किसान संगठनों के बीच होने वाली 7वीं दौर की बैठक से मिलेगा. बैठक दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में होगी. हालांकि करीब तीन हफ्ते बाद सरकार और किसानों की बातचीत से पहले दोनो ही पक्षों ने ये साफ कर दिया है वो अपने स्टैंड पर काम हैं. किसानों की मांग है कि कानून वापस लिया जाए, जबकि सरकार कह चुकी है कि कानून वापस करना मुमकिन नहीं है.

यह भी पढ़ें-


देश में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक, क्या कारगर होगी वैक्सीन? जानिए सरकार ने क्या कहा है


किसान संगठनों और सरकार के बीच आज सातवें दौर की बैठक, दोहपर 2 बजे विज्ञान भवन में होगी वार्ता