किसानों ने अभिनेत्री Kangana Ranaut के काफिले को घेरा, माफी की कर रहे थे मांग, देखें वीडियो
Kangana Ranaut: श्री कीरतपुर साहिब के बूंगा साहिब में किसानों ने अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के काफिले को आज घेर लिया.
![किसानों ने अभिनेत्री Kangana Ranaut के काफिले को घेरा, माफी की कर रहे थे मांग, देखें वीडियो Farmers Protest Against kangana ranaut in Bunga Sahib ANN किसानों ने अभिनेत्री Kangana Ranaut के काफिले को घेरा, माफी की कर रहे थे मांग, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/7938c7cf85da9723758d04ec44f03c6d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmers Protest Against Kangana Ranaut: श्री कीरतपुर साहिब के बूंगा साहिब में कथित किसानों ने अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के काफिले को आज घेर लिया. इसके बाद चंडीगढ़-उना हाईवे पर जाम लग गया है. प्रदर्शनकारी लगातार कंगना रनौत से किसानों से और महिलाओं से माफी मांगने की जिद पर अड़े हुए थे. उनका कहना था कि कंगना हमारी महिलाओं से माफी मांगे. फिर यहां से उसे जाने देंगे. यहां काफी भारी तादात में किसान इकट्ठा हुए और पुलिस भी पहुंची थी. हालांकि बाद में कंगना को प्रदर्शनकारियों ने जाने दिया.
मनाली से चंडीगढ़ आ रही थीं कंगना
रोपड़ के पास बूंगा साहिब में कंगना की गाड़ी को रोका गया है. कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मुंबई की फ़्लाइट पकड़नी है. किसानों के साथ महिलाएं भी मौजूद हैं और कंगना से माफ़ी मांगने को कह रही हैं. किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने बुजुर्ग महिलाओं के बारे में कहा था कि इनको 100-100रुपए में लाया जाता है. इससे किसान कंगना से नाराज़ हैं.
View this post on Instagram
वहीं कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया कि पंजाब में 'किसानों' ने उनकी कार पर हमला किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरी में वीडियो बयान जारी किया. उन्होंने कहा, ''हिमाचल से निकली हूं. पंजाब में आते ही मॉब ने मुझे घेर लिया है. खुद को किसान कह रहे हैं. गालियां दे रहे हैं, जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस देश में इस तरह का मॉब लिंचिंग हो रहा है. अगर हमारे साथ सुरक्षाबल नहीं हो तो क्या हालात होंगे? इनती सारी पुलिस है उसके बाद भी हमें निकलने नहीं दिया जा रहा है. क्या मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति हूं. बहुत सारे लोग मेरे खिलाफ राजनीति कर रहे हैं. उसी का ये नतीजा है. मॉब ने मुझे घेर लिया है. पुलिस न हो तो मेरी लिंचिंग हो जाएगी.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)