Farmers Protest: टीकरी बॉर्डर पर 2-व्हीलर, साईकल और एम्बुलेंस के लिए रास्ता खोलने पर बनी सहमति
Farmers Protest: बैठक में किसानों ने पांच फीट का रास्ता देने पर सहमति जताई है. किसानों का कहना है कि रास्ता प्रतिदिन सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा, उसके बाद बन्द किया जाएगा.
Farmers Protest: केंद्र के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसान पिछले करीब 11 महीनों से दिल्ली के टीकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर बैठे हुए हैं. कल पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग हटाने के बाद आज किसान 2-व्हीलर, साईकल और एम्बुलेंस के लिए रास्ता खोलने के लिए राज़ी हो गए हैं. टीकरी बॉर्डर पर आज किसान नेताओं, पुलिस और प्रशासन के बीच बैठक हुई थी.
बैठक में किसानों ने पांच फीट का रास्ता देने पर सहमति जताई है. किसानों का कहना है कि रास्ता प्रतिदिन सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा, उसके बाद बन्द किया जाएगा. 6 नवम्बर को किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक है, उसके बाद रास्तों को लेकर जो भी निर्णय होगा वो माना जायेगा.
बॉर्डर पर कब सामान्य होंगे हालात?
वहीं, दूसरी ओर कल बागपत में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ किया कि बॉर्डर खाली करने की उनकी कोई मंशा नहीं है. पिछले 11 महीनों से राजधानी दिल्ली से सटे तमाम बॉर्डर्स पर लोग जो परेशानी झेल रहे थे उसे लेकर देश की सबसे बड़ी अदालत ने भी नाराजगी जताई थी. अब बैरिकेड्स हटाने के बाद भी बॉर्डर पर हालात सामान्य हो जाएंगे, ऐसा लग नहीं रहा.