नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानूनों का लंबे वक्त से विरोध किया जा रहा है. पिछले करीब 75 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं किसानों के इस आंदोलन की चर्चा विदेशों में भी हो रही है. इस बीच अमेरिका में एक फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान किसान आंदोलन से जुड़ा एक वीडियो चलाए जाने का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक फुटबॉल प्रतियोगिता सुपर बाउल के दौरान भारत में जारी किसान आंदोलन पर आधारित 40 सेकेंड का वीडियो चलाया गया. इस प्रतियोगिता को अमेरिका में करोड़ों लोग देखते हैं. यह वीडियो मानवाधिकार के लिए पहचाने जाने वाले मार्टिन लूथर किंग के बयान के साथ शुरू हुआ.
फ्रेस्नो काउंटी में ही प्रसारित
इसके अलावा, उसमें फ्रेस्नो शहर के महापौर जेरी डेयर यह कहते दिखे, 'भारत के हमारे भाई-बहनों, हम आपको बताना चाहते हैं कि हम आपके साथ खड़े हैं.' हालांकि, यह वीडियो राष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्कि केवल फ्रेस्नो काउंटी में ही प्रसारित किया गया.
इस वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो चुका है. वीडियो में यह भी बताया गया है कि अमेरिकी गायिका रिहाना ने भी प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली की सीमाओं से हटाए गए अतिरिक्त पुलिस बल, ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई थी तैनाती