Farmers Protest: टीकरी बॉर्डर के पास हरियाणा के एक और किसान ने किया सुसाइड
पुलिस ने बताया कि राजबीर ने सुसाइड नोट में कहा है कि केंद्र को इन कानूनों को निरस्त करके उसकी आखिरी इच्छा को पूरा करना चाहिए.
चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार जिले के एक किसान ने रविवार को टीकरी बॉर्डर विरोध स्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर एक पेड़ से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करने वाले 49 वर्षीय किसान ने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है.
बहादुरगढ़ शहर पुलिस थाने के एसएचओ विजय कुमार ने फोन पर बताया, 'पीड़ित राजबीर हिसार जिले के एक गांव का रहने वाला था.' कुछ किसानों ने उनका शव फंदे से लटकते हुए देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि राजबीर के जरिए कथित तौर पर छोड़े गए सुसाइड नोट में उल्लेख किया गया है कि उसके जरिए उठाए गए इस कदम के लिए तीन कृषि कानून जिम्मेदार हैं.
पहले भी हो चुके हैं सुसाइड
पुलिस ने बताया कि राजबीर ने सुसाइड नोट में कहा है कि केंद्र को इन कानूनों को निरस्त करके उसकी आखिरी इच्छा को पूरा करना चाहिए. हालांकि ये पहला मामला नहीं है, जब किसी किसान ने आत्महत्या की हो. इससे पहले केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करने वाले हरियाणा में जींद के रहने वाले एक किसान ने पिछले महीने टीकरी बॉर्डर विरोध स्थल से मात्र दो किलोमीटर दूर एक पेड़ से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
वहीं हरियाणा के एक और किसान ने टीकरी बॉर्डर पर कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था. उसकी बाद में दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पिछले दिसंबर में पंजाब के एक वकील ने टीकरी बॉर्डर पर विरोध स्थल से कुछ किलोमीटर दूर जहरीला पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सर्विस बंद, गृह मंत्रालय का फैसला गोभी की फसल की नहीं निकल पा रही लागत, फसल पर ट्रैक्टर चलाने को मजबूर हो रहे टीकरी गांव के किसान