किसान प्रदर्शन पर बोले नरेश टिकैत, कल सौपेंगे मसौदा, सभी के उठाए मुद्दों पर सरकार करे मंथन
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा, कृषि कानूनों को लेकर हम अपने मुद्दों का मसौदा बुधवार को सौपेंगे. सरकार ने पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के किसानों के साथ बातचीत शुरू कर दी है. इसलिए, 3 दिसंबर को होने वाली अगले दौर की बातचीत तक सरकार के पास सभी की तरफ से उठाए गए मुद्दों पर मंथन के लिए समय है.
किसानों संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केन्द्र सरकार की बातचीत बेनतीजा रही. इसके बाद अगले दौर की किसान नेताओं के साथ बातचीत 3 दिसंबर को तय की गई है. हालांकि, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस बातचीत को सार्थक करार दिया. अब सभी की नजर 3 दिसंबर को केन्द्र के साथ किसान संगठनों की होनेवाली बैठक पर टिक गई है.
इधर, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा, कृषि कानूनों को लेकर हम अपने मुद्दों का मसौदा बुधवार को सौपेंगे. सरकार ने पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के किसानों के साथ बातचीत शुरू कर दी है. इसलिए, 3 दिसंबर को होने वाली अगले दौर की बातचीत तक सरकार के बाद सभी की तरफ से उठाए गए मुद्दों पर मंथन के लिए समय है.
We'll submit a draft of our issues related to Farm laws tomorrow. Govt has started a conversation with Punjab, UP, Uttarakhand, Haryana & Delhi farmers. So, till the next meeting on Dec 3rd, govt has time to brainstorm over the issues raised by all: Naresh Tikait, BKU President https://t.co/1DZQnC6AND pic.twitter.com/GjVgnErkKD
— ANI (@ANI) December 1, 2020
इससे पहले, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हमारी बैठक सार्थक रही. हमने किसान नेताओं से कहा कि वे एक छोटे ग्रुप बनाकर एक-एक कर सारे विषयों पर चर्चा करें. सरकार को किसी चर्चा पर कोई आपत्ति नहीं है. चौथे दौर की वार्ता 3 दिसंबर को होगी.
कृषि मंत्री ने आगे कहा- “हमने टिकैत किसान यूनियन के नेताओं से भी कानून और अन्य कृषि के मुद्दों पर बात की. हमने उनसे कहा कि उन्हें अपने मुद्दों को लिखित में देना चाहिए और हम उस पर चर्चा करेंगे. टिकैत यूनियन के साथ बहुत अच्छे वातावरण में बैठक हुई.”