आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे राहुल गांधी, स्मृति ईरानी ने कही ये बात
संसद में कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेर चुकी है. वहीं बजट को भी कांग्रेस की ओर से बढ़िया नहीं बताया गया है. इस बीच राहुल गांधी संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. वहीं दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों को विरोध में करीब 75 दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. इसके साथ ही विपक्षी दल भी कृषि कानूनों का विरोध कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस भी लगातार इन कानूनों का विरोध कर रही है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे.
एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट 2021-22 पेश किया गया था. वहीं किसानों की ओर से भी पिछले कई महीनों से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है. संसद में कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेर चुकी है. वहीं बजट को भी कांग्रेस की ओर से बढ़िया नहीं बताया गया है. इस बीच राहुल गांधी संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे.
बजट में कमियां तलाश रहे राहुल
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब भी बजट में कमियां तलाश कर रहे हैं जबकि उन्हें ऐसी किसी भी चीज का समर्थन करना चाहिए जिससे लोगों का जीवन बचेगा. उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि अमेठी के पूर्व सांसद अब भी बजट में कमियां तलाश कर रहे हैं. उन्हें एक भी कमी नहीं मिली है. हालांकि, देश के प्रति समर्थित एक भारतीय को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए.'
राष्ट्र-निर्माण और सामाजिक गतिविधि
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में एक कार्यक्रम के दौरान ईरानी ने कहा कि अगर हम बजट को केवल एक आर्थिक गतिविधि के रूप में नहीं बल्कि एक राष्ट्र-निर्माण और सामाजिक गतिविधि के रूप में देखते हैं, तो आपको महसूस होगा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक राष्ट्र के विस्तार का विचार है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस सोशल मीडिया पर और बढ़ाएगी पैठ, राहुल बोले- ट्रोल आर्मी के खिलाफ लड़ाई जरूरी