दिल्ली पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर परेड का रूट जारी कर दिया है लेकिन किसान संगठन आज दोपहर 12 बजे रूट जारी करेंगे. पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर मार्च गणतंत्र दिवस परेड के बाद शुरू होगी. जिसे एक प्रोफेशनल तरीके से नियमों को फॉलो करते हुए करनी होगी. साथ ही इस मार्च को वापस जहां से शुरु हुई है वहीं खत्म करना होगा. यहां हम आपको दिल्ली पुलिस की ओर जारी किए गए सभी रूट मैप के बारे बता रहे हैं.




  • किसानों की पहली ट्रैक्टर रैली सिंघु बॉर्डर से शुरू होगी. संजय गांधी, ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना, बादली, कुत्तबगढ़ होते हुए KMP से घूमकर किसान वापस सिंघु बॉर्डर पर आ जाएंगे. ये रूट करीब 100 किमी का होगा.




  • दूसरी रैली टिकरी बॉर्डर से शुरू होकर नांगलोई से होते हुए ढासा बॉर्डर तक जाएगी. ये रूट 110 किमी का होगा.




  • एक मार्च गाजीपुर बॉर्डर से डासना होते हुए गाजीपुर वापस आ जाएगा. ये रूट 46 किमी का होगा.




  • चिल्ला बॉर्डर का रूट 10 किमीटर लंबा होगा. ये रूट क्राउन प्लाजा रेड लाइट- डीएनडी फ्लाइवे-दादरी रोड होते हुए वापस चिल्ला बॉर्डर पर खत्म हो जाएगा.




  • इसके अलावा शाहजहांपुर रूट से भी KMP होते हुए ट्रैक्टर परेड बादली तक पहुंचेगी.




परेड के दौरान हिदायतें

संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारी किसानों से शांतिपूर्ण तरीके से परेड निकालने की अपील की और परेड को लेकर उन्हें कुछ हिदायतें दी हैं. तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों से कहा, "हम दिल्ली को जीतने नहीं जा रहे हैं, हम देश की जनता का दिल जीतने जा रहे हैं."




  • परेड की शुरुआत किसान नेताओं की गाड़ी से होगी. उससे पहले कोई ट्रैक्टर या गाड़ी रवाना नहीं होगी. हरे रंग की जैकेट पहने हमारे ट्रैफिक वॉलिंटियर की हर हिदायत को माने.

  • परेड का रूट तय हो चुका है. उसके निशान लगे होंगे. पुलिस और ट्रैफिक वॉलिंटियर आपको गाइड करेंगे. जो गाड़ी रूट से बाहर जाने की कोशिश करेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

  • संयुक्त किसान मोर्चा का फैसला है कि अगर कोई गाड़ी सड़क पर बिना कारण रुकने या रास्ते में डेरा जमाने की कोशिश करती है, तो हमारे वॉलंटियर उन्हें हटाएंगे. सभी गाड़ियां परेड पूरी करके वहीं वापस पहुंचेंगी जहां से चली थी.

  • एक ट्रैक्टर पर ज्यादा से ज्यादा ड्राइवर समेत पांच लोग सवार होंगे. बोनट, बंपर या छत पर कोई नहीं बैठेगा.

  • सब ट्रैक्टर अपनी लाइन में चलेंगे कोई रेस नहीं लगाएगा. परेड में किसान नेताओं की गाड़ियों से आगे या उनके साथ अपनी गाड़ी लगाने की कोशिश नहीं करेगा.

  • ट्रैक्टर में अपना ऑडियो डेक नहीं बजाएं. इससे बाकी लोगों को मोर्चा की ऑडियो से हिदायतें सुनने में दिक्कत होगी.

  • परेड में किसी भी किस्म के नशे की मनाही रहेगी. अगर आपको कोई भी नशा करके ड्राइव करते हुए दिखाई दे तो उसकी सूचना नजदीक के ट्रैफिक वॉलिंटियर को दें.

  • हमें गणतंत्र दिवस की शोभा बढ़ानी है, पब्लिक का दिल जीतना है. इस बात का खास ख्याल रखें कि औरतों से पूरी इज्जत से पेश आएं. पुलिस का सिपाही भी यूनिफॉर्म पहने हुए किसान है, उससे कोई झगड़ा नहीं करना. मीडिया वाले चाहे जिस भी चैनल से हों, उनके साथ किसी तरह की बदतमीजी ना हो. कचरा सड़क पर ना फेंकें। अपने साथ कचरे के लिए एक बैग अलग से रखें.


ये भी पढ़ें-
26 जनवरी की किसान परेड पर पाकिस्तानी 'साज़िश', राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना और लालू की सेहत में सुधार | बड़ी खबरें


अगर भारत के किसान-मजदूर सुरक्षित होते तो चीन भारत में घुसने की हिम्मत नहीं करता- राहुल गांधी