Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर अफरातफरी, दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, देखें वीडियो
Farmers Protest News: हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर किसान जब दिल्ली के लिए आगे बढ़ने लगे तो यहां उनकी पुलिस से झड़प हुई. किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
Farmers and Police Clash at Shambhu Border: केंद्र सरकार से बातचीत असफल होने के बाद किसानों ने पहले से घोषित अपने कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार (13 फरवरी) को सुबह करीब 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करना शुरू किया. किसानों को रोकने के लिए दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं, जबकि हरियाणा में भी कई बॉर्डर को किले में तब्दील कर दिया गया है.
हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर किसान जब दिल्ली के लिए आगे बढ़ने लगे तो यहां उनकी पुलिस से झड़प हुई. किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. शंभू बॉर्डर पर तनाव के हालात बने हुए हैं. पुलिस ने किसानों को 200 मीटर तक पीछे खदेड़ दिया है.
#WATCH | Police fire tear gas to disperse protesting farmers at Punjab-Haryana Shambhu border. pic.twitter.com/LNpKPqdTR4
— ANI (@ANI) February 13, 2024
#WATCH | Police fire tear gas to disperse protesting farmers at Punjab-Haryana Shambhu border.
— ANI (@ANI) February 13, 2024
The protesters are demanding a law guaranteeing MSP for crops. pic.twitter.com/TRCI8gZ2M9
सिरसा में भी है कड़ी सुरक्षा
हरियाणा के सिरसा में पंजाब से लगते बॉर्डर पर कड़े सुरक्षा इंतजाम हैं. हालांकि यहां किसी तरह की झड़प की कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि यहां किसान 2 बजे के बाद जुट सकते हैं. जिला प्रशासन ने किसानों को रोकने के लिए यहां कंटीले तार व बैरिकेडिंग के अलावा 10 से ज्यादा ट्रैक्टरों की लाइन लगा रखी है.
VIDEO | Police fire teargas shell to disperse protesting farmers at Punjab-Haryana Shambhu border.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2024
Farmers from Punjab on Tuesday morning commenced their 'Delhi Chalo' march to press for their demands, after a meeting with two Union ministers over their demands, including legal… pic.twitter.com/zpkowbsyEi
VIDEO | Farmers' Delhi Chalo march: Several farmers detained at Shambhu border. pic.twitter.com/cXMYf9zFr8
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2024
बहादुरगढ़ में भी किलेबंदी
बहादुरगढ़ से भी किसानों के आने की संभावना है. ऐसे में पुलिस ने यहां भी बैरिकेडिंग करके रास्ते बंद कर दिए हैं. बहादुरगढ़ में सेक्टर 9 मोड़ पर तीन लेयर में बैरिकेडिंग की गई है, ताकि किसान यहां से आगे न बढ़ सकें. टीकरी बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में पुलिस और अन्य फोर्स के जवान भारी संख्या में तैनात हैं.
#WATCH | Police use tear gas drones at the Haryana-Punjab Shambhu border to disperse protesting farmers. pic.twitter.com/LcyGpDuFbv
— ANI (@ANI) February 13, 2024
#WATCH | Concrete slabs, iron nails, barricades, barbed wires, police and paramilitary personnel deployed at Kurukshetra in Haryana as Punjab farmers are on their way to Delhi pic.twitter.com/1UnfmH99t5
— ANI (@ANI) February 13, 2024
कुरूक्षेत्र में कंक्रीट स्लैब और कंटीले तार
हरियाणा के कुरूक्षेत्र में भी किसानों को रोकने के लिए इंतजाम किए गए हैं. यहां पर जिला प्रशासन ने कंक्रीट स्लैब, लोहे की कीलें, बैरिकेड, कंटीले तार बिछा रखे हैं. किसानों से निपटने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात हैं.