मोदी सरकार से दिग्विजय सिंह का सवाल- अफसर के लिए ला सकते हैं ऑर्डिनेंस तो फिर किसानों के लिए क्यों नहीं?
Farmers Protest News: किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी सरकार से मांग है कि ऑर्डिनेंस लाकर एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए.
![मोदी सरकार से दिग्विजय सिंह का सवाल- अफसर के लिए ला सकते हैं ऑर्डिनेंस तो फिर किसानों के लिए क्यों नहीं? Farmers Protest Congress Digvijaya Singh on Farmer Death BJP Govt Ordinance For MSP Guarantee मोदी सरकार से दिग्विजय सिंह का सवाल- अफसर के लिए ला सकते हैं ऑर्डिनेंस तो फिर किसानों के लिए क्यों नहीं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/22/84aa84f1aa809dce03a926e9bbd35e9b1708568760798837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा सीमा के खनौरी बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में एक किसान की मौत हो गई. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने किसान की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आप अपने दफ्तर में एक अधिकारी के लिए ऑर्डिनेंस ला सकते हैं, तो किसानों की एमएसपी की मांग को लेकर क्यों नहीं ला रहे? मृतक किसान की पहचान शुभकरण सिंह (21) के रूप में हुई है.
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी को लेकर किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दो प्रमुख प्वाइंट्स हैं, जिसमें से एक शंभू बॉर्डर है, जबकि दूसरा खनौरी बॉर्डर. यहां हजारों की संख्या में किसान मौजूद हैं. उनके साथ सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली भी मौजूद हैं, जिनमें उन्होंने राशन-पानी स्टोर किया हुआ है. किसान नेताओं ने बुधवार (21 फरवरी) को सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के बाद 'दिल्ली चलो' मार्च दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया.
'अधिकारी के लिए ला सकते हैं ऑर्डिनेंस तो किसान के लिए क्यों नहीं'
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार (22 फरवरी) को मृतक किसान की खबर को ट्वीट कर कहा, 'अत्यधिक दुखद घटना है. प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को इन किसानों से मुलाकात कर एमएसपी का ऑर्डिनेंस निकालने में क्या दिक्कत है? आप पूर्व में अपने दफ्तर में एक अधिकारी के लिए ऑर्डिनेंस ला सकते हैं तो किसान के लिए क्यों नहीं? क्योंकि एमएसपी किसानों का अधिकार है.'
अत्याधिक दुखद घटना है। @PMOIndia @narendramodi इन किसानों से मिल कर #MSP का आर्डिनेंस निकालने में क्या दिक़्क़त है? आप पूर्व में अपने दफ़्तर में एक अधिकारी के लिये ordinance ला सकते हैं तो किसान के लिए क्यों नहीं? क्योंकि #MSP_किसानों_का_अधिकार है। ज़िद छोड़िए #MSP का Ordinance… https://t.co/pkAulDokLk
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 22, 2024
उन्होंने आगे कहा, 'जिद छोड़िए एमएसपी का ऑर्डिनेंस निकालिए और जनता का मत मतपत्रों से जीतिए, आपको कोई नहीं हरा पाएगा. आपका 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' का बयान भी साबित हो जाएगा. हम ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ वाला नारा लगाने वालों की भी बोलती बंद हो जाएगी.'
#WATCH | Morena, MP: Congress leader Digvijaya Singh says, "...Injustice is happening against poor people and farmers. That is why Rahul Gandhi is leading the 'Bharat Jodo Nyay Yatra' against issues like inflation and unemployment. We do politics on issues. We (Congress) do not… pic.twitter.com/TWnSuk0piF
— ANI (@ANI) February 21, 2024
देश में गरीबों-किसानों संग हो रहा अन्याय: दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का भी जिक्र किया. मुरैना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'गरीब लोगों और किसानों के खिलाफ अन्याय हो रहा है. यही वजह है कि राहुल गांधी महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के खिलाफ 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का नेतृत्व कर रहे हैं. हम लोग मुद्दों की राजनीति करते हैं. कांग्रेस लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का काम नहीं करती है. हम हर एक धर्म का सम्मान करते हैं.'
यह भी पढ़ें: 'सब कुछ अडाणी को दिया जा रहा, किसान-युवा की नहीं हो रही बात', राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बिहार से प्रहार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)