Farmers Protest Live Updates: किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की चल रही बैठक, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी हैं मौजूद
Farmers Protest Day 6 LIVE Updates: किसानों का प्रदर्शन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर छठे दिन भी जारी है. ठंड के बाद भी किसान दिल्ली आने के लिए शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं.
LIVE
![Farmers Protest Live Updates: किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की चल रही बैठक, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी हैं मौजूद Farmers Protest Live Updates: किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की चल रही बैठक, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी हैं मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/7d3745b54bff0d5664936efe25cd4b9e1708218534906837_original.jpg)
Background
Farmers Protest Day 6 LIVE Updates: देश में एक बार फिर से किसानों ने प्रदर्शन की शुरुआत कर दी है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जैसी मांगों को लेकर किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन का रविवार (18 फरवरी) को छठा दिन है. किसान फिलहाल पटियाला की ओर स्थित शंभू बॉर्डर पर मौजूद हैं. हरियाणा पुलिस उन्हें बॉर्डर पार कर दिल्ली जाने से रोकने के लिए कोशिशें कर रही हैं.
किसानों ने 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' मार्च का ऐलान किया था, ताकि कृषि सेक्टर से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा सके. रविवार को ही किसान संगठनों के साथ सरकार बातचीत करने वाली है. अब तक तीन दौर की बात हो चुकी है. ऐसे में चौथे दौर की बातचीत पर सभी की निगाहें हैं, जिसमें सरकार का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री करने वाले हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने उम्मीद जताई है कि किसानों संग होने वाली बातचीत में समाधान निकल सकता है.
किसान नेताओं की तरफ से लगातार मांग की जा रही है कि सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाकर एमएसपी की कानूनी गारंटी देनी चाहिए. सरकार से अध्यादेश लाने की भी मांग की जा रही है. किसान चाहते हैं कि सरकार स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को भी लागू करे, ताकि कृषि सेक्टर में सुधार किया जा सके. किसानों का प्रदर्शन अभी पंजाब-हरियाणा में ही केंद्रित है, लेकिन धीरे-धीरे इसके अन्य राज्यों में भी फैलने की संभावना जताई जा रही है.
किसानों के प्रदर्शन में अब तक एक किसान की जान भी जा चुकी है. पंजाब के गुरुदासपुर के रहने वाले ज्ञान सिंह की शंभू बॉर्डर पर हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसी तरह से शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की भी मौत हो गई है. हरियाणा पुलिस ने हीरालाल की मौत को पुलिस फोर्स के लिए बड़ी क्षति बताया है. किसानों के प्रदर्शन के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहने वाला है.
Farmers Protest 2.0: किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच बैठक का वीडियो
चंडीगढ़ में चल रहे विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बातचीत चल रही है. पंजाब सीएमओ बैठक का वीडिया शेयर किया है, जिसमें सीएम भगवंत मान भी मौजूद हैं..
#WATCH | Fourth round of talks between farmer leaders and Union Ministers, in connection with the ongoing protest, underway in Chandigarh; Punjab CM Bhagwant Mann also present at the meeting.
— ANI (@ANI) February 18, 2024
(Source: CMO, Punjab) pic.twitter.com/Xy8U5zJNUC
Farmers Protest 2.0: किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच MSP को लेकर बातचीत शुरू
चंडीगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत अन्य कई मांगों को लेकर किसान और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक चल रही है. इस दौरान वहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मुख्य सचिव अनुराग वर्मा और पुलिस महानिदेशक गौरव यादव भी मौजूद हैं. बैठक में किसानों की ओर से जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर समेत अन्य प्रमुख किसान नेता मौजूद हैं.
Farmers Protest Updates: किसान और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंचे भगवंत मान
किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की वार्ता के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी चंडीगढ़ पहुंचे हैं. इससे पहले तीन बार हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला.
VIDEO | Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) reaches Chandigarh for the fourth round of talks between farmer leaders and Union ministers. pic.twitter.com/fRZgWXp7uo
— Press Trust of India (@PTI_News) February 18, 2024
Farmers Protest News: किसान और केंद्रीय मंत्रियों की मीटिंग शुरू हुई
केंद्रीय मंत्रियों ने पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों के साथ रविवार को एक बार फिर बातचीत शुरू की है. केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय बातचीत में शामिल हैं. ये तीनों केंद्रीय मंत्री किसान नेताओं से मिलने के लिए रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए. किसानों और सरकार के बीच रविवार, 18 फरवरी को यह चौथे दौर की वार्ता हो रही है. पंजाब के प्रदर्शनकारी किसान एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर अपना विरोध जाता रहे हैं
Farmers Protest News: किसानों के साथ बैठक करने चंडीगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री
किसान नेताओं से चौथ दौर की बैठक करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय चंडीगढ़ के एक होटल में पहुंचे. इससे पहले किसान नेता ने कहा था कि सरकार को चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले हमारी मांगों का समाधान तलाशना चाहिए.
#WATCH | Union Ministers Piyush Goyal, Arjun Munda and Nityanand Rai arrive at a hotel in Chandigarh, they will meet farmer leaders shortly, in connection with the ongoing protest. pic.twitter.com/7bvD204xLg
— ANI (@ANI) February 18, 2024
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)