दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर जमे किसानों ने तय किया है कि वे यहीं पर प्रदर्शन करेंगे और किसी दूसरी जगह नहीं जाएंगे.शनिवार को सड़क पर ही जमे किसानों ने एक बैठ की जिसमें यह फैसला लिया गया.


भारतीय किसान यूनियन के महासचिव हरिंदर सिंह ने कहा, “यह निर्णय लिया गया है कि हम यहीं पर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और कहीं नहीं जाएंगे. हम रोज सुबह 11 बजे मीटिंग कर अपनी आगे की रणनीति पर विचार करेंगे.”






बता दें शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश के अनुमति दे दी थी साथ ही उन्हें उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित निरंकारी समागम ग्राउंड में प्रदर्शन की अनुमति भी दे गई थी. इसके बाद भी बड़ी संख्या में किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर ही डेरा डाल लिया.  किसानों के सड़क पर बैठ जाने से सिंघु बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है.


इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार किसानों की समस्याओं के लिए किसान यूनियन से बात करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने उनको 3 दिसंबर का आमंत्रण भेजा है और मुझे आशा है कि वो सब लोग आएंगे और इस संवाद के माध्यम से रास्ता ढूढेंगे.


कृषि मंत्री ने कहा, "मैं राजनीतिक दल के लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर उनको राजनीति करनी है तो अपने नाम पर राजनीति करें, लेकिन किसानों के नाम पर सियासत नहीं होनी चाहिए."


यह भी पढ़ें:


Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर लगा 7 किलोमीटर लंबा जाम, सड़क पर बैठे किसान कर रहे आगे की रणनीति पर विचार