Kisan Andolan 2.0: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने को लेकर बॉर्डर पर अड़े हुए हैं. वहीं पुलिस लागातार इन लोगों को वापस करने की कोशिश में लगी हुई है. इन सब के बीच किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हालात बेकाबू होते दिखे. जिसमें कई किसान घायल हो गए. इन घायल किसानों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फोन पर बातचीत की.
ये किसान बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प में मंगलवार को घायल हो गए थे. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो किसानों को एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाएगी. राहुल गांधी ने कहा था, "किसान भाइयों के लिए ऐतिहासिक दिन है. कांग्रेस ने हर किसान को स्वामीनाथन कमीशन के मुताबिक हर फसल पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है."
कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों और मजदूरों के लिए क्या?
इसके अलावा कांग्रेस नेता ने ये भी कहा, "ये तो सिर्फ एक बात ही कही है. अभी हमारा घोषणा पत्र बन रहा है जिसमें हम किसानों और मजदूरों के लिए बहुत चीजें लेकर आ रहे हैं."
राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों के समर्थन में कहा था कि ये किसान कुछ और नहीं मांग रहे, सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं. इन्ही मांगों को लेकर जब वो दिल्ली जा रहे हैं तो उन्हें रोका जा रहा है.
किसानों और पुलिस के बीच झड़प
पहले शंभू बॉर्डर फिर उसके बाद जींद बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली. इस दौरान ड्रोन से आंसू गैस के गोले भी दागे गए. उग्र हुए किसानों से बॉर्डर पर बने एक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ दी. बुधवार (14 फरवरी) को पुलिस ने दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस कर्मियों के साथ-साथ दंगा रोकने वाले वाहनों को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'सरकार हमें रास्ता दे, हिंसक रास्ते से बचने की करेंगे कोशिश', बोले किसान नेता सरवन सिंह