Delhi Metro Update: ग्रे लाइन पर सेवा बहाल, कई स्टेशन अभी भी बंद
दिल्ली मैट्रो ने पहले ग्रे लाइन को पूरी तरह बंद कर दिया था लेकिन अब फिर चालू कर दिया है.
![Delhi Metro Update: ग्रे लाइन पर सेवा बहाल, कई स्टेशन अभी भी बंद Farmers protest Delhi Metro services restored on many lines many stations still closed Delhi Metro Update: ग्रे लाइन पर सेवा बहाल, कई स्टेशन अभी भी बंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/04104829/Delhi-Metro.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान अब धीरे-धीरे शांत हो रहे हैं. दिल्ली हालात अब सुधार की तरफ लौट रहे हैं. महौल में तनाव कम होता देख दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कई लाइनों पर अपनी सेवाएं बहाल कर दी हैं. हालांकि अभी भी कई मैट्रो स्टेशन बंद हैं.
बता दें कि हालात को तनावपूर्ण देखते हुए दिल्ली मैट्रो ने पहले ग्रे लाइन को पूरी तरह बंद कर दिया था लेकिन अब फिर चालू कर दिया है. डीएमआरसी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने समयपुर बादली, रोहणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीरपुरी , आदर्शनगर, आजाद पुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइन मेट्रो स्टेशनों के गेट खोल दिए गए हैं.
Security Update
Entry/exit has been permitted through one gate in the following stations: Samaypur Badli, Rohini Sector 18/19, Haiderpur Badli Mor, Jahangir Puri, Adarsh Nagar, Azadpur, Model Town, GTB Nagar, Vishwavidyalaya, Vidhan Sabha and Civil Lines. — Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें???? (@OfficialDMRC) January 26, 2021
आइए जानते हैं कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन बंद हैं और कौन से चालू
रोहिणी सेक्टर 18, विधानसभा, मॉडल टाउन और इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. वहीं उत्तम नगर वेस्ट और इस्ट मेट्रो को भी बंद कर दिया गया है. इंद्रप्रस्त मेट्रो पर अब आवाजाही दोबारा बहाल हो गई है. कश्मीरी गेट पर भी गेट नंबर सात से ही केवल लोग आ या जा सकते हैं. जामा मस्जिद मेट्रो को बंद कर दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)