नई दिल्ली: नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद दुष्यंत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्र और किसान संगठनों के बीच आपसी सहमति है और हम इस मुद्दे को बातचीत से हल कर सकते हैं.


दुष्यंत चौटाला ने कहा, “मैं अगले 28 से 40 घंटों के लिए आशान्वित हूं, वार्ता का एक और दौर होगा और कुछ निर्णायक बयान आ सकते हैं. जिस तरह से केंद्र वार्ता कर रहा है, वे भी इस मुद्दे का समाधान चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि 24 से 48 घंटे में अंतिम दौर की वार्ता केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच होगी और निर्णायक नतीजे होंगे.”






इसके साथ ही उन्होंने कहा, “किसानों के प्रतिनिधि के रूप में उनके अधिकारों को सुरक्षित करना मेरी जिम्मेदारी है. मैंने केंद्रीय मंत्रियों के साथ इस विषय पर चर्चा की, मुझे उम्मीद है कि आपसी सहमति से एक रास्ता मिल जाएगा और गतिरोध का समाधान हो जाएगा. केंद्र सकारात्मक है.” बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की.


दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा, “जब तक मैं हरियाणा सरकार में हूं, प्रत्येक किसान के लिए एमएसपी सुनिश्चित किया जाएगा. हरियाणा सरकार इस समय स्थिर है, एमएसपी मुद्दे पर हमारा ठोस रुख है.” उन्होंने कहा कि सरकार और किसानों के बीच अभी तक छह राउंड की बैठक हो चुकी है. सातवें राउंड की बैठक जल्द होगी.


MHA का एक्शन, जेपी नड्डा की सुरक्षा संभाल रहे बंगाल कैडर के तीन IPS अधिकारियों को गृह मंत्रालय बुलाया