नई दिल्ली: लाल किला पर कल गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बड़ा फैसला किया है. डीएमआरसी ने आज सुबह लाल किला मेट्रो स्टेशन के सभी एंट्री-एग्जिट गेट अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं. लाल किला पर कल किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान खूब हंगामा हुआ था.


लाला किला मेट्रो स्टेशन बंद


लाल किला मेट्रो स्टेशन से यात्री अब एंट्री-एग्जिट नहीं कर सकते. इसके अलावा जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का एंट्री गेट भी बंद कर दिया गया है. हालांकि बाकी सभी मेट्रो स्टेशन खुले हैं और सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य है. ये जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दी है. इससे पहले कल भी हिंसा के दौरान डीएमआरी ने करीब 12 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था.


डीएमआरसी ने कल जिन स्टेशनों को बंद किया था, वह किसानों की ट्रैक्टर रैली के रूट पर थे. हालांकि गई जगह गणतंत्र दिवस को लेकर सुबह से ही मेट्रो स्टेशन बंद थे.


ये मेट्रो स्टेशन रहे थे बंद


कल हिंसा के दौरान डीएमआरसी ने दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो स्टेशन, इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन, समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन, रोहिणी सेक्टर 18/19 मेट्रो स्टेशन, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन, आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन, आजादपुर मेट्रो स्टेशन, मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन, जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए थे.


यह भी पढ़ें-


ट्रैक्टर परेड: हिंसा के बाद दिल्ली में CRPF की 15 कंपनियां तैनात, जानिए कल से अबतक क्या-क्या हुआ


Farmer Protest: दीप सिद्धू पर जमकर बरसे गुरनाम सिंह चढूनी, कहा- यह किसानों का आंदोलन है